इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान होना है. इससे पहले टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर, हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा को सेलेक्शन को लेकर कुछ नसीहत मिली है. इसके तहत इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट की सीरीज के लिए अर्शदीप सिंह, साई सुदर्शन और कुलदीप यादव को जरूर चुना जाना चाहिए. पूर्व चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने यह सलाह दी है. भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज 20 जून से शुरू होगी. टीम इंडिया ने 2007 के बाद से इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज नहीं जीती है.
समझा जाता है कि मई के तीसरे सप्ताह में भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान हो सकता है. इसमें 15 खिलाड़ी रखे जा सकते हैं. प्रसाद ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए अर्शदीप और कुलदीप को चुने जाने के कारण बताए. उनका कहना है कि वे आकाश दीप की जगह फॉर्म में चल रहे प्रसिद्ध कृष्णा को तवज्जो देंगे. कुलदीप के लिए उन्होंने कहा कि वह इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों के मददगार हालात में भी विकेट लेने की क्षमता रखता है. उन्होंने कहा, 'जड्डू (रवींद्र जडेजा), वाशी (वाशिंगटन सुंदर) और कुलदीप मेरे तीन स्पिनर होंगे. जड्डू की जगह तय है. वाशी ऑलराउंडर है और कुलदीप मेरे हिसाब से मैच विजेता है. मैं इस सीरीज के लिए अक्षर पटेल को नहीं रखूंगा.'
सुदर्शन के पक्ष में क्या बोले पूर्व चीफ सेलेक्टर
प्रसाद का कहना है साई सुदर्शन को इंग्लैंड दौरे पर चुनने के लिए यह सही समय है. उन्होंने कहा,
साई को इंग्लैंड सीरीज का हिस्सा होना ही चाहिए. क्योंकि डब्ल्यूटीसी (वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप) शुरू हो रही है. अगर रोहित स्क्वॉड का हिस्सा हैं तो वह जायसवाल के साथ ओपन कर सकते हैं और साई बैकअप ओपनर बन सकते हैं. मैं यह फैसला सेलेक्टर्स पर छोड़ता हूं. जैसे-जैसे सीरीज आगे बढ़ेगी वैसे साई को मौका मिल सकता है.
एमएसके प्रसाद ने अर्शदीप सिंह के लिए क्या कहा
प्रसाद ने कहा कि भले ही श्रेयस अय्यर फॉर्म में हैं लेकिन वे उन्हें इंग्लैंड सीरीज के लिए नहीं चुनेंगे. लेकिन वे नीतीश रेड्डी को रखना चाहेंगे. उनका कहना है कि इंग्लैंड की कंडीशन इस युवा ऑलराउंडर को ज्यादा मदद करेगी. प्रसाद ने अर्शदीप को चुनने की पैरवी करते हुए कहा, 'अर्शदीप मेरे लिए आउट ऑफ बॉक्स सेलेक्शन रहेंगे. इंग्लिश हालात में आपको एक बाएं हाथ का सीमर चाहिए. यह खिलाड़ी दोनों तरफ गेंद हिलाता हैं. उसकी स्पीड 135 के करीब रहती है. उसमें काफी आत्मविश्वास है. उसके पास काउंटी का अनुभव है.'