IPL 2025 के बीच ऑक्शन में शामिल होंगे आयुष म्हात्रे, रघुवंशी, इस तारीख को लगेगी बोली, सामने आए नियम

IPL 2025 के बीच ऑक्शन में शामिल होंगे आयुष म्हात्रे, रघुवंशी, इस तारीख को लगेगी बोली, सामने आए नियम
CSK's batting sensation Ayush Mhatre in frame

Story Highlights:

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन तीन साल बाद टी20 लीग का आयोजन कर रही है.

टी20 मुंबई लीग 2025 में आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं.

टी20 मुंबई लीग का ऑक्शन 7 मई को मुंबई में होगा.

आईपीएल 2025 के बीच मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन टी20 मुंबई लीग के लिए ऑक्शन कराने जा रही है. 7 मई को मुंबई में तीसरे सीजन के लिए ऑक्शन होगा जिसमें आठ टीमों के मालिक शामिल होंगे. 280 खिलाड़ियों के नाम बोली लगाने के लिए चुने गए हैं. इनमें आईपीएल 2025 में शामिल कुछ खिलाड़ी भी शामिल हैं. आयुष म्हात्रे, अंगकृष रघुवंशी, तनुष कोटियन, सूर्यांश शेडगे, मुशीर खान जैसे नाम टी20 मुंबई लीग की बोली के लिए शामिल किए गए हैं. यह लीग कोविड-19 क बाद पहली बार आयोजित हो रही है. इस बार 26 मई से 8 जून तक इसके मुकाबले खेले जाएंगे तो वानखेडे स्टेडियम में होंगे.