Mitchell Marsh Century : आईपीएल 2025 सीजन के प्लेऑफ से बाहर होने के बाद लखनऊ सुपर जायन्ट्स के सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श का बल्ला जमकर गरजा. मार्श ने 64 गेंद में 117 रन ठोके और इसके साथ ही वह आईपीएल 2025 सीजन में शतक जड़ने वाले अभी तक के पहले विदेशी खिलाड़ी बने हैं. इससे पहले अभी तक सिर्फ भारतीय खिलाड़ियों ने ही इस सीजन शतक जमाया था. इतना ही नहीं उन्होंने बड़े भाई शॉन मार्श के बाद एक स्पेशल कारनामा करके दिखाया.
मिचेल मार्श का रिकॉर्ड शतक
मिचेल मार्श लखनऊ के लिए ओपनिंग करने आए और उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी. मार्श ने पहले 33 गेंद में चार चौके और चार छक्के से 50 रन पूरे किये. इसके बाद भी उनके बल्ले का बवाला जारी रहा और इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने 56 गेंद में दस चौके और छह छक्के से अपने आईपीएल करियर का पहला शतक जमाया. जिसके साथ ही आईपीएल इतिहास में दो सगे भाईयों की जोड़ी ने शतक जड़ने का स्पेशल कारनामा कर दिखाया.
बड़े भाई के क्लब में बनाई जगह
ऑस्ट्रेलिया से आने वाले मिचेल मार्श के सगे और बड़े भाई शॉन मार्श भी आईपीएल में शतक जड़ चुके हैं. उन्होंने साल 2008 में आईपीएल के शुरुआती सीजन में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शतक जमाया था. शॉन मार्श उस समय पंजाब की टीम का हिस्सा थे. उन्होंने साल 2017 में आईपीएल का अपना आखिरी मुकाबला खेला था. अब आईपीएल में दो सगे भाईयों की ये शतकवीर जोड़ी बन गई है. अभी तक ऐसा कारनामा कोई भी दो सगे भाई इस लीग में नहीं कर सके. मिचेल मार्श की तूफानी 117 रनों की पारी से लखनऊ ने पहले खेलते हुए अहमदाबाद के मैदान में दो विकेट पर 235 रन का विशाल टोटल बनाया. मार्श के अलावा 27 गेंद में चार चौके और पांच छक्के से 56 रन निकोलस पूरन ने भी बनाए.
ये भी पढ़ें :-