भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को जान से मारने की धमकी मिली है. उन्हें ईमेल के जरिए धमकी भेजी गई. इसके बाद मोहम्मद शमी के भाई ने अमरोहा पुलिस में मामला दर्ज कराया है. पुलिस हरकत में है और जांच की जा रही है. स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार, मोहम्मद शमी को 4 मई की दोपहर में दो-तीन बजे के आसपास धमकी भरा ईमेल भेजा गया. इसके बाद क्रिकेटर ने फौरन अपने बड़े भाई, आईपीएल फ्रेंचाइज सनराइजर्स हैदराबाद को जानकारी दी.
मोहम्मद शमी के भाई हसीब ने इस बारे में पुलिस में जांच कराई है. पुलिस ने फौरन जांच शुरू कर दी और पता लगाया जा रहा है कि धमकीभरा मेल किसने भेजा, कहां से आया और इसके पीछे क्या मकसद था. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद को 5 मई को दिल्ली कैपिटल्स के साथ हैदराबाद में खेलना है. इस दौरान भी शमी की सुरक्षा बढ़ाने की जानकारी मिली है. जहां हैदराबाद की टीम रुकी है उस होटल और स्टेडियम के आसपास कड़ी नज़र रखी जा रही है.
शमी आईपीएल में सनराइजर्स के लिए अभी तक नौ मैच खेल चुके हैं लेकिन ज्यादा कमाल नहीं कर पाए. इनमें उन्हें छह ही विकेट मिले हैं. शमी की इकॉनमी इस सीजन 11.23 की रही है. उन्हें कुछ मैचों में प्लेइंग इलेवन से बाहर भी रखा गया है.
गौतम गंभीर को भी मिली थी धमकी
मोहम्मद शमी से पहले भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को भी जान से मारने की धमकी वाले मेल मिले थे. दिल्ली पुलिस में इस बारे में शिकायत दी गई थी. जांच के बाद पुलिस ने गुजरात से एक शख्स को गिरफ्तार किया था. उसी ने गंभीर को धमकी भेजी थी. इस शख्स की पहचान 21 साल के जिग्नेश सिंह परमार के रूप में हुई थी. वह इंजीनियरिंग का छात्र है. परिवार का कहना था कि जिग्नेश मानसिक रूप से बीमार है.