महेंद्र सिंह धोनी ने CSK की जीत के बाद संन्यास पर कह दी बड़ी और जरूरी बात, बोले- मैं नहीं कह रहा कि वापस आऊंगा...

महेंद्र सिंह धोनी ने CSK की जीत के बाद संन्यास पर कह दी बड़ी और जरूरी बात, बोले- मैं नहीं कह रहा कि वापस आऊंगा...
मैच के दौरान एमएस धोनी

Story Highlights:

महेंद्र सिंह धोनी 2008 से आईपीएल खेल रहे हैं.

महेंद्र सिंह धोनी ने 2025 में एक बार फिर से चेन्नई की कप्तानी की.

चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 में सबसे नीचे 10वें स्थान पर रही.

महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल से संन्यास की अटकलों पर बड़ी और जरूरी बात कह दी. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स की गुजरात टाइटंस पर 83 रन की जीत के बाद रिटायरमेंट के सवाल पर जवाब दिया. एमएस धोनी ने कहा कि अभी उनके पास समय है. इस बारे में फैसला करने को चार से पांच महीने बचे हुए हैं. कोई जल्दबाजी नहीं है. चेन्नई के लिए आईपीएल 2025 का सीजन काफी खराब रहा. लेकिन उसने अंत जीत के साथ किया. अहमदाबाद में खेले गए मुकाबले में चेन्नई ने 230 का स्कोर बनाया और गुजरात को 147 पर ही समेट दिया. इस नतीजे के बाद भी चेन्नई पहली बार आईपीएल अंक तालिका में सबसे नीचे रही. उसे 14 मैच में केवल चार में ही जीत मिली. 

GT vs CSK: 'पहले इतनी दिक्कत...', एमएस धोनी ने आईपीएल संन्यास की अटकलों के बीच दिया बड़ा बयान, बोले- करियर का आखिरी स्टेज है

चेन्नई-गुजरात मैच के बाद धोनी ने संन्यास को लेकर कहा, 'यह बहुत सी बातों पर निर्भर करता है. अभी फैसला करने को चार-पांच महीने हैं. इसमें कोई जल्दबाजी नहीं है. शरीर को फिट रखने की जरूरत नहीं है. आपको अपना सबसे अच्छा प्रदर्शन करना होता है. अगर क्रिकेटर्स उनके खेल के हिसाब से रिटायर होने लगे तो उनमें से कुछ तो 22 की उम्र में ही रिटायर हो जाएंगे.' धोनी ने आईपीएल 2025 में 13 पारियों में 196 रन बनाए. इस दौरान उनकी औसत 24 और स्ट्राइक रेट 135 से ऊपर की रही. 

धोनी बोले- अभी सोचूंगा फिर फैसला होगा

 

धोनी ने कहा कि अब वह रांची जाएंगे और बाइक चलाते हुए फन करेंगे. उन्होंने कहा, 'मैं नहीं कह रहा कि मेरा करियर पूरा हो गया है, मैं यह नहीं कह रहा कि वापस आऊंगा. मेरे पास टाइमिंग की सुविधा है. इस बारे में सोचूंगा और फिर फैसला करूंगा.'

धोनी का प्रदर्शन आईपीएल के इस सीजन में काफी फीका रहा. वे कई मैचों में बैटिंग में जूझते दिखे. ऐसे में टीम को कुछ मुकाबलों में लक्ष्य का पीछा करते हुए हार का सामना करना पड़ा. कहा गया कि धोनी के घुटने में फिर से दर्द उभर आया है. इसके बाद उनके संन्यास की अटकलें लगाई जाने लगी.