ऋतुराज गायकवाड़ को चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी सौंपने के बावजूद पर्दे के पीछे से फैसले लेने की अटकलों को एमएस धोनी ने खारिज करते हुए कहा कि उनका फोकस खुद को परिस्थितियों के अनुसार ढालने पर हैं. चेन्नई ने गायकवाड़ की कप्तानी में मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराकर आईपीएल 2025 में अपने अभियान का आगाज किया. इस जीत के बाद जियोस्टार से बात करते हुए धोनी ने गायकवाड़ की कप्तानी को लेकर बात की.
अपनी फॉर्म पर बात करते धोनी ने कहा कि वह बाकी बल्लेबाजों से अलग नहीं हैं. उन्हें भी खुद को परिस्थितियों के हिसाब से ढालना होगा. उन्होंने कहा-
मैं उनसे अलग नहीं हूं. मुझे भी खुद को ढालना होगा. जहां मैं बल्लेबाजी कर रहा हूं, वहां मेरे लिए यही जरूरी है. आपको कोशिश करनी होगी और प्रासंगिक बने रहना होगा.
चेन्नई ने धोनी के कप्तान रहते हुए पांच आईपीएल खिताब जीते. धोनी की कप्तानी में चेन्नई की टीम इस लीग के इतिहास की सबसे सफल टीम बनी. पिछले सीजन धोनी ने गायकवाड़ को टीम क कमान सौंप दी थी. धोनी ने कहा कि वह गायकवाड़ के साथ चर्चा करते हैं, लेकिन वह उन पर अपनी सलाह नहीं थोपते हैं. उन्होंने कहा-
ऋतुराज काफी समय से हमारी टीम का हिस्सा हैं. उनका स्वभाव बहुत अच्छा है, वह बहुत शांत हैं, बहुत धैर्यवान हैं. इसलिए हमने उन्हें कप्तान के रूप में चुना.
धोनी ने आगे कहा-
मुझे याद है कि टूर्नामेंट शुरू होने से पहले मैंने उनसे यह भी कहा था कि अगर मैं आपको सलाह देता हूं तो इसका मतलब यह नहीं है कि आपको इसके मानना होगा. मैं जितना संभव हो सके दूर रहने की कोशिश करूंगा. बहुत से लोगों को लगा कि मैं पर्दे के पीछे से फैसले कर रहा था, लेकिन सच तो यह है कि वह 99 फीसदी फैसले ले रहे थे.
ये भी पढ़ें: