भारतीय कप्‍तान समेत तीन खिलाड़ियों को BCCI ने दिया सबसे बड़ा कॉन्‍ट्रेक्‍ट, बोर्ड के एनुअल प्‍लेयर रिटेनरशिप में 16 धुरंधर शामिल

भारतीय कप्‍तान समेत तीन खिलाड़ियों को BCCI ने दिया सबसे बड़ा कॉन्‍ट्रेक्‍ट, बोर्ड के एनुअल प्‍लेयर रिटेनरशिप में 16 धुरंधर शामिल
हरमनप्रीत कौर

Highlights:

भारतीय महिला टीम के सेंट्रल कॉन्‍ट्रेक्‍ट का ऐलान.

कुल 16 महिला प्‍लेयर्स को बोर्ड ने दिया कॉन्‍ट्रेक्‍ट.

ग्रेड ए में तीन भारतीय खिलाड़ी.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने भारतीय कप्‍तान समेत तीन खिलाड़ियों को सबसे बड़ा एनुअल कॉन्‍ट्रेक्‍ट दिया है. बोर्ड ने सोमवार को 2024-2025 के लिए सीनियर महिला भारतीय टीम के सालाना प्‍लेयर कॉन्‍ट्रेक्‍ट का ऐलान किया. कप्तान हरमनप्रीत कौर, स्मृति मांधना और स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को सबसे बड़े कॉन्‍ट्रेक्‍ट ग्रेड ए कैटेग्‍री में बरकरार रखा गया है. बोर्ड ने एक अक्‍टूबर 2024 से लेकर 30 सितंबर 2025 सीजन के लिए 16 धुरंधरों को कुल तीन कॉन्‍ट्रेक्‍ट में शामिल किया है.

ग्रेड बी कैटेगरी में तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर, बल्‍लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स, ओपनर शेफाली वर्मा और विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋचा घोष को शामिल किया गया. यूएई में आईसीसी महिला टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद व्‍हाइट बॉल टीम से बाहर होने के बावजूद शेफाली अपना स्थान बरकरार रखने में कामयाब रहीं. उन्‍होंने घरेलू क्रिकेट और हाल ही में हुए महिला प्रीमियर लीग 2025 में शानदार प्रदर्शन किया था.

ग्रेड सी में 9 खिलाड़ी 

ग्रेड सी कैटेगरी में यास्तिका भाटिया, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, टिटास साधु, अरुधंति रेड्डी, अमनजोत कौर, उमा छेत्री, स्‍नेह राणा और पूजा वस्‍त्राकर समेत 9 प्‍लेयर्स को शामिल किया गया. 

हालांकि बीसीसीआई ने एनुअल कॉन्‍ट्रेक्‍ट में स्‍टार खिलाड़ी हरलीन देओल अपनी जगह नहीं बना पाई. 2022-23 सीजन में उनके नाम बोर्ड का ग्रेड सी कॉन्‍ट्रेक्‍ट था. हरलीन करीब दो साल से भारतीय टी20 टीम से बाहर हैं. वहीं उन्‍होंने भारत के लिए पिछला वनडे मैच इसी साल के शुरुआत में जनवरी में आयरलैंड के खिलाफ था. 

ग्रेड ए: 

ग्रेड सी: 
यास्तिका भाटिया, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, टिटास साधु, अरुधंति रेड्डी, अमनजोत कौर, उमा छेत्री, स्‍नेह राणा और पूजा वस्‍त्राकर 


ग्रेड ए कैटेगरी की महिला क्रिकेटरों को सालाना 50 लाख रुपये मिलते हैं, जबकि ग्रेड बी की खिलाड़ियों को 30 लाख रुपये और ग्रेड सी को 10 लाख रुपये मिलते हैं. हालांकि उन्हें मैंस क्रिकेटरों के बराबर प्रति टेस्ट 15 लाख रुपये, प्रति वनडे 6 लाख रुपये और प्रति टी20 3 लाख रुपये  की मैच फीस मिलती है. 

इस लीग में सात मैचों में उनके नाम 73.60 की एवरेज और 102.50 की स्‍ट्राइक रेट से 368 रन हैं, जिसमें दो सेंचुरी शामिल हैं. 

 

ये भी पढ़ें:

बड़ी खबर: तमीम इकबाल को मैच के दौरान आया हार्ट अटैक, एयरलिफ्ट की कोशिश के बाद ले जाया गया अस्‍पताल

'इशान किशन ने रोहित शर्मा-अजीत अगरकर को टार्गेट कर मनाया सेंचुरी का जश्‍न', इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान ने ये क्‍या कह दिया

'मुंबई इंडियंस के बेकार सेटअप से...', इशान किशन के SRH के लिए डेब्‍यू मैच में शतक ठोकने के बाद दिग्‍गज का बड़ा बयान