CSK के कप्तान धोनी का छलका दर्द, 8 में से 6 मैच हारने के बाद कहा - जब अच्छा क्रिकेट नहीं खेल रहे तो...

CSK के कप्तान धोनी का छलका दर्द, 8 में से 6 मैच हारने के बाद कहा - जब अच्छा क्रिकेट नहीं खेल रहे तो...
अब भी प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर सकती है सीएसके.

Story Highlights:

MS Dhoni on CSK : चेन्नई और हैदराबाद में मुकाबला

MS Dhoni on CSK : धोनी का मैच से पहले छलका दर्द

MS Dhoni on CSK : आईपीएल 2025 सीजन में महेंद्र सिंह धोनी वालो चेन्नई सुपर किंग्स का काफी बुरा हाल है. चेन्नई की टीम अभी तक आठ मैचों में से छह मुकाबले हार चुकी है. जिसके चलते चेन्नई की टीम अब प्लेऑफ से बाहर होने के दहलीज पर भी आ चुकी है. चेन्नई की टीम अगर बाकी छह में से एक मैच और हार जाती है तो उनके लिए प्लेऑफ का रास्ता बेहद ही मुश्किल हो जाएगा. अब करो या मरो की दहलीज पर खड़ी चेन्नई को लेकर धोनी ने बड़ा बयान दिया. 

धोनी ने टीम को लेकर क्या कहा ? 


सनराइजर्स हैदराबाद के सामने टॉस हारने के बाद चेन्नई के कप्तान धोनी ने टीम को लेकर कहा, 

हम सभी डिपार्टमेंट में नाकाम रहे हैं. जब आप अच्छा क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं तो खिलाड़ियों पर दबाव अधिक हो जाता है. लें फिर भी हमारे पास आगे जाने का मौका है. हम बस अपना प्रोसेस सही रखना चाहते हैं और बाकी मैच की बजाए एक समय पर सिर्फ एक मैच के बारे में सोचना चाहते हैं. 

धोनी ने आगे चेन्नई के मैदान की पिच को लेकर कहा,

साल 2010 में होने वाली चैंपियंस लीग से पहले जो लाल मिट्टी की पिच थी, वो ज्यादा सही थी. लेकिन इस समय मुझे नहीं पता विकेट कैसे काम करने वाला है और ग्राउंड्समैन अपना कम कर रहे हैं.

चेन्नई को प्लेऑफ के लिए क्या करना होगा ?


चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो आईपीएल 2025 सीजन में उनकी टीम अभी तक आठ मैचों में सिर्फ दो ही मुकाबले जीत सकी है. जबकि चेन्नई को छह मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इस तरह चेन्नई की टीम अगर अपने बाकी छह में छह मुकाबले जीत लेती है तो फिर 16 अंकों के साथ उनकी टीम प्लेऑफ में जगह बना सकती है. लेकिन चेन्नई के लिए ऐसा करना काफी मुश्किल नजर आ रहा है.

ये भी पढ़ें :-