एमएस धोनी ने विराट कोहली के साथ अपने रिश्‍ते पर की खुलकर बात, बोले हमारे बीच में एक लाइन है, मगर...

एमएस धोनी ने विराट कोहली के साथ अपने रिश्‍ते पर की खुलकर बात, बोले हमारे बीच में एक लाइन है, मगर...
विराट कोहली और एमएस धोनी

Story Highlights:

एमएस धोनी ने विराट कोहली की तारीफ की.

धोनी ने कहा कि कोहली पहले भी 40 या 60 रन से खुश नहीं होते थे.

कोहली में शुरुआत से ही रनों की भूख थी.

एमएस धोनी ने विराट कोहली के साथ अपने रिश्‍ते पर खुलकर बात की. उनका कहना है कि पहले दोनों के बीच दोस्‍ती का रिश्‍ता नहीं था, मगर समय के साथ वह अच्‍छे दोस्‍त बन गए हैं. हालांकि धोनी ने उस मैसेज की डिटेल्‍स देने से इनकार कर दिया, जो उन्‍होंने कोहली को उनके करियर के मुश्किल दौर में भेजा था. कोहली ने 2022 में कहा था कि टेस्ट कप्तान के पद से हटने के बाद उनसे कॉन्‍टेक्‍ट करने वाला इकलौते क्रिकेटर पूर्व कप्तान धोनी थे. 


आईपीएल 2025 सीजन से पहले जियोस्टार से बात करते हुए धोनी से कोहली को भेजे गए मैसेज के बारे में पूछा गया, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ने डिटेल्‍स को निजी रखने का फैसला किया. उन्‍होंने कहा- 

मैं रिश्‍ते के बारे में बात करूंगा, ना ही मैसेज के बारे में.  मैं इसे वैसे ही रखना चाहता हूं जैसा यह है. इससे दूसरे क्रिकेटर मेरे पास आकर पूछ सकते हैं कि क्या उनके मन में कुछ है. 


धोनी ने बताया कि कोहली के साथ उनके रिश्ते पिछले कुछ सालों में कैसे गहरे हुए हैं. उन्होंने कहा कि वे मैदान के बाहर अच्छे दोस्त हैं. 

मैं और विराट, शुरू से ही वह ऐसे खिलाड़ी थे, जो योगदान देना चाहता था.वह ऐसे खिलाड़ी थे, जो 40 या 60 से कभी खुश नहीं होते थे. वह शतक बनाना चाहते थे और आखिर में नाबाद रहना चाहता था. शुरू से ही वह भूख थी.उन्‍होंने अपनी बैटिंग में तेजी से सुधार किया और प्रदर्शन करने और रन बनाने की इच्छा ने उन्‍हें आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट किया. उन्‍होंने अपने फिटनेस के लेवन को बढ़ाया. वह हमेशा से ऐसे ही रहे हैं.

मैं और विराट, शुरू से ही वह ऐसे खिलाड़ी थे, जो योगदान देना चाहता था.वह ऐसे खिलाड़ी थे, जो 40 या 60 से कभी खुश नहीं होते थे. वह शतक बनाना चाहते थे और आखिर में नाबाद रहना चाहता था. शुरू से ही वह भूख थी.उन्‍होंने अपनी बैटिंग में तेजी से सुधार किया और प्रदर्शन करने और रन बनाने की इच्छा ने उन्‍हें आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट किया. उन्‍होंने अपने फिटनेस के लेवन को बढ़ाया. वह हमेशा से ऐसे ही रहे हैं.

धोनी ने आगे कहा कि उन्‍हें अभी भी अपने और कोहली के बीच में एक लाइन महसूस होती हैं. उन्‍होंने कहा - 

मुझे अभी भी महसूस होता है कि बीच में एक सीनियर और एक जूनियर की लाइन है, मगर हम अभी भी दोस्‍त हैं. अब हम दोनों कप्तान नहीं हैं और इसलिए हमें मैच से पहले बात करने का अधिक समय मिलता है.

धोनी  विराट कोहली की कप्तानी में दो साल तक वनडे और टी20 मैच खेले. धोनी और कोहली 28 मार्च को एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे. चेन्‍नई रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की मेजबानी करेगा.

IPL 2025: आईपीएल के इतिहास में इस दिन पहली बार बनेगा 300 का स्‍कोर! तूफानी गेंदबाज की भविष्‍यवाणी

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के खिलाफ मैच से पहले RCB ने भुवनेश्‍वर कुमार की फिटनेस पर दी बड़ी अपडेट, कहा- वह पहले से भी ज्‍यादा...