चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के खिलाफ मैच से पहले RCB ने भुवनेश्‍वर कुमार की फिटनेस पर दी बड़ी अपडेट, कहा- वह पहले से भी ज्‍यादा...

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के खिलाफ मैच से पहले RCB ने भुवनेश्‍वर कुमार की फिटनेस पर दी बड़ी अपडेट, कहा- वह पहले से भी ज्‍यादा...
भुवनेश्वर कुमार

Highlights:

भुवनेश्‍वर कुमार कोलकाता के खिलाफ आईपीएल 2025 का ओपनिंग मैच नहीं खेल पाए थे.

भुवनेश्‍वर चोट से जूझ रहे हैं.

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के खिलाफ उनकी वापसी की उम्‍मीद है.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर आईपीएल 2025 में अपने अभियान का आगाज किया. आरसीबी अपने पहले मैच में स्‍टार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के बिना ही मैदान पर उतरी थी. भुवनेश्वर सीजन के ओपनिंग मैच में  मामूली चोट लगने के कारण डगआउट में बैठे नजर आए थे. मगर अब  चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले RCB ने भुवनेश्वर की वापसी के संकेत दिए हैं. आरसीबी ने सोमवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्‍ट किया और लिखा- 

भुवी जल्द ही और पहले से भी अधिक साहस के साथ वापसी करेंगे. 

भुवनेश्वर चोट के कारण आरसीबी के लिए डेब्यू नहीं कर पाए, इसलिए ओपनिंग मैच में युवा तेज गेंदबाज रसिख सलाम को मौका मिला.रसिख महंगे साबित हुए, मगर वह  सुनील नरेन का कीमती विकेट हासिल करने में सफल रहे. उन्होंने तीन ओवर में 35 रन दिए. 

चेन्‍नई के खिलाफ वापसी की उम्‍मीद

भुवनेश्‍वर की अब चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के खिलाफ वापसी की उम्‍मीद है. चेन्‍नई और बेंगलुरु के बीच 28 मार्च को मुकाबला खेला जाएगा. चेन्‍नई के खिलाफ भुवी के रिकॉर्ड की बात करें तो वह बहुत ज्‍यादा अच्‍छा नहीं है. उन्होंने 20 मैचों में 39.46 की औसत से 13 विकेट लिए हैं. हालांकि CSK के खिलाफ वह काफी कसी हुई गेंदबाजी करते हैं. पांच बार की आईपीएल चैंपियन के खिलाफ उनका इकॉनमी रेट 6.90 रन प्रति ओवर है. 

चेन्‍नई में आरसीबी का रिकॉर्ड

बेंगलुरु की टीम चेन्‍नई के घर में खेलेगी. चेन्नई में CSK के खिलाफ RCB का रिकॉर्ड भी कुछ खास नहीं है. पिछली बार RCB ने चेन्नई में CSK को 2008 में लीग के पहले सीजन  में हराया था। मौजूदा टीम में से सिर्फ विराट कोहली ही चेन्नई में जीत दर्ज करने वाली टीम का हिस्सा थे. 

भारतीय कप्‍तान समेत तीन खिलाड़ियों को BCCI ने दिया सबसे बड़ा कॉन्‍ट्रेक्‍ट, बोर्ड के एनुअल प्‍लेयर रिटेनरशिप में 16 धुरंधर शामिल

बड़ी खबर: तमीम इकबाल को मैच के दौरान आया हार्ट अटैक, एयरलिफ्ट की कोशिश के बाद ले जाया गया अस्‍पताल

'इशान किशन ने रोहित शर्मा-अजीत अगरकर को टार्गेट कर मनाया सेंचुरी का जश्‍न', इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान ने ये क्‍या कह दिया