एमएस धोनी ने IPL के नए रोबोट डॉग को किया कंफ्यूज, माही के सामने फेल हो गई टेक्नोलॉजी, फैंस भी रह गए दंग, VIDEO

एमएस धोनी ने IPL के नए रोबोट डॉग को किया कंफ्यूज, माही के सामने फेल हो गई टेक्नोलॉजी, फैंस भी रह गए दंग, VIDEO
रोबोट डॉग के साथ खेलते एमएस धोनी

Story Highlights:

धोनी ने रोबोट डॉग को पलट दिया

रोबोट डॉग बार बार धोनी के पास आ रहा था

एमएस धोनी को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान रोबोट डॉग के साथ खेलते हुए देखा गया. धोनी टॉस के दौरान जैसे ही मैदान पर आए, रोबोट डॉग उनके पीछे लग गया. धोनी इस दौरान इकाना स्टेडियम में वॉर्म अप कर रहे थे. तभी कैमरा डॉग भी बीच में आ गया. पूर्व कप्तान ने इस दौरान इस डॉग पर नजर रखी और फिर कुछ समय बाद कुछ ऐसा किया जिसे देख सभी चौंक गए. 

धोनी ने पलटा रोबोट डॉग

रोबोट डॉग पिछले कुछ समय से वायरल हो रहा है और कमेंटेटर्स से लेकर क्रिकेटर्स तक इसके साथ खेलते नजर आए. इस बीच धोनी जब ट्रेनिंग कर रहे थे तब माही की नजर इसपर पड़ी और धोनी ने इसे पलट दिया. धोनी ने जैसे ही इसे पलटा डॉग फिर वापस नहीं उठ पाया. इससे पहले इस डॉग को हार्दिक पंड्या के साथ भी देखा गया था.

धोनी जैसे ही लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैदान पर उतरे हर फैन शोर मचाने लगे. वहीं स्टेडियम में हर तरफ पीला रंग दिख रहा था. इस बीच कमेंटेटर ने जब उनसे पूछा कि आप जहां भी जाते हैं, फैंस आपके साथ जाते हैं. इसपर आप क्या कहना चाहोगे. धोनी ने इसको लेकर कहा कि, मैं खुशकिस्मत हूं कि जहां भी जाता हूं मुझे सपोर्ट मिलता है. फैंस को ढेर सारा धन्यवाद. 

बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स फिलहाल पाइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर है. टीम को 6 मैचों में 5 में हार मिली है. धोनी ने कहा कि टीम के खराब प्रदर्शन के बावजूद हमें खिलाड़ियों का सपोर्ट करना होता है. हम कंसिस्टेंट नहीं रहे हैं. गेंद के साथ पहले 6 ओवरों में हम खास नहीं कर पाते जो चिंता की बात है. लेकिन बाद में वापसी करते हैं. हमें बस वहां जाकर खुद को साबित करना होगा. अगर गेंद को मारना है तो आपको मारना होगा. बड़े शॉट खेलने होंगे. 

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स ने दो अहम बदलाव किए. आर अश्विन और डेवोन कॉनवे की जगह टीम के भीतर 20 साल के शेख रशीद ने डेब्यू किया और इंग्लैंड के ऑलराउंडर जेमी ओवरटन की भी एंट्री हुई.

'हम छक्के नहीं लगा पा रहे हैं', LSG के खिलाफ मुकाबले से पहले क्या डर गए चेन्नई के कोच स्टीफन फ्लेमिगं, कहा- बैट और बॉल में...