एमएस धोनी ने IPL 2025 के बीच खुद से जुड़ी सबसे बड़ी अफवाह पर दिया जवाब, बोले- यह तो बहुत ज्यादा हो गया

एमएस धोनी ने IPL 2025 के बीच खुद से जुड़ी सबसे बड़ी अफवाह पर दिया जवाब, बोले- यह तो बहुत ज्यादा हो गया
चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी

Story Highlights:

महेंद्र सिंह धोनी ने ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होेने पर फिर से सीएसके की कप्तानी संभाली है.

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने पांच बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है.

आईपीएल 2025 में चेन्नई का हाल बेहाल है. टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर होने से महज एक हार दूर है.

महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल 2025 के बीच खुद से जुड़ी एक बड़ी और बहुत पुरानी अफवाह को सच का आईना दिखाया है. उनका कहना है कि वे एक दिन में पांच लीटर दूध नहीं पीते हैं. एमएस धोनी ने जब डेब्यू किया था और कुछ मैचों बाद ही बड़े और तगड़े सिक्सेज लगाकर छाप छोड़ दी थी. इसके बाद कहा जाने लगा कि वे दिन में पांच लीटर दूध पीते हैं जिससे उन्हें आसमानी छक्के लगाने में मदद मिलती है. इसके बाद उनका एक विज्ञापन आया था जिसमें वे कहते थे कि वे दो लीटर दूध पीते हैं और आठ किलोमीटर दौड़ते हैं. इसके बाद दूध वाली बात धोनी के साथ चिपक गई.

आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी संभाल रहे धोनी ने एक इवेंट के दौरान दूध से जुड़ी अफवाह पर सफाई दी. उनसे पूछा गया कि आपने अपने बारे में कौनसी सबसे अजीब अफवाह सुनी है. धोनी ने जवाब दिया, 'मैं एक दिन में पांच लीटर दूध पीता हूं. मैं नहीं पीता. मैं दिन में एक लीटर दूध पिया करता था. लेकिन चार लीटर किसी के लिए भी थोड़ा ज्यादा हो जाएगा.' इस दौरान वे लगातार हंसते रहते हैं.

धोनी से आगे पूछा गया कि आपसे जुड़ी एक और अफवाह है जिसमें कहा जाता है कि आप अपनी लस्सी वॉशिंग मशीन में बनाते हैं. यह सुनकर सीएसके का कप्तान पहले तो जोर का ठहाका लगाता है. फिर कहता है, 'मैं लस्सी पीता ही नहीं हूं.'

धोनी की सीएसके का आईपीएल 2025 में बुरा हाल

 

43 साल का हो चुका यह क्रिकेटर ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने पर चेन्नई की कप्तानी संभाल रहा है. उन्होंने 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. लेकिन आईपीएल में लगातार खेल रहे हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ने के बाद धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने 2021 और 2023 में खिताब जीता था. इसके जरिए वह मुंबई इंडियंस के बाद दूसरी फ्रेंचाइज बनी जिसने पांच बार आईपीएल ट्रॉफी जीती. हालांकि आईपीएल 2025 में चेन्नई का हाल बेहाल है. टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर होने से महज एक हार दूर है. अभी वह अंक तालिका में सबसे नीचे है.