भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली जल्द ही बिग बॉस बांग्ला की मेजबानी करते हुए दिखेंगे. उन्होंने इसके लिए 125 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रेक्ट साइन किया. सौरव गांगुली और स्टार जलशा चैनल के बीच चार साल की डील हुई है. इसके तहत वे इस चैनल पर बिग बॉस बांग्ला के साथ एक नए रियलिटी शो का काम भी संभालेंगे. ये दोनों शो जुलाई 2026 में टीवी पर आएंगे. बताया जाता है कि जुलाई 2025 में दोनों शो का प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा. सौरव गांगुली ने अब जी बांग्ला के लोकप्रिय शो 'दादागिरी' में नहीं दिखेंगे. उन्होंने स्टार से हाथ मिलाने के बाद इसे छोड़ दिया.
गांगुली ने स्टार जलशा से डील के बाद कहा, टेलीविजन ने हमेशा मुझे लोगों से जुड़ने के लिए विशेष मौका दिया है और स्टार जलशा के साथ जुड़ना मेरे लिए बहुत खुशी की बात है क्योंकि हम नॉन फिक्शन प्रोग्राम के जरिए कहानी कहने का नया अध्याय शुरू कर रहे हैं. दो शो की मेजबानी करते हुए मैं रोमांचित हूं. इनमें मनोरंजन और बुद्धिमत्ता दोनों का जश्न होगा. क्रिकेट के मैदान से इतर भी मेरा हमेशा मानना रहा है कि लोगों से जुड़ा रहा जाए और इन शो के जरिए मुझे यही मौके मिलेंगे. यह एक नई पारी है और मैं इसमें उसी जोश के साथ खेलूंगा जैसे क्रिकेट खेलता था.
गांगुली ने किया था नेटफ्लिक्स का प्रमोशनल वीडियो
सौरव का दूसरा शो क्विज से जुड़ा बताया जाता है. वे सिनेमा और टीवी से लगातार जुड़े रहे हैं. हाल ही में नेटफ्लिक्स शो खाकी: दी बंगाल चैप्टर के प्रमोशनल वीडियो में वे शामिल हुए थे. इसमें वे पुलिसकर्मी के रोल में थे. इसमें शाश्वत चटर्जी, ऋतिक भौमिक, आदिल जफर खान, पूजा चोपड़ा, आकांक्षा सिंह और मिमोह चक्रवर्ती जैसे सितारे शामिल हुए थे.
गांगुली अभी क्रिकेट से थोड़ा दूर हैं. वे कमेंट्री, प्रशासन या कोचिंग जैसा कोई काम नहीं कर रहे. हालांकि हाल ही में उन्हें आईसीसी ने पुरुष क्रिकेट समिति में फिर से चेयरपर्सन के रूप में चुना था.