एमएस धोनी ने IPL 2025 से जाते-जाते बता दिया रिटायरमेंट का पूरा प्लान, बोले- इस वक्त लूंगा फैसला

एमएस धोनी ने IPL 2025 से जाते-जाते बता दिया रिटायरमेंट का पूरा प्लान, बोले- इस वक्त लूंगा फैसला
चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी.

Story Highlights:

धोनी ने बताया संन्यास का प्लान

धोनी किस समय ले सकते हैं संन्यास

आईपीएल 2025 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने लीग स्टेज के अंतिम मुकाबले में गुजरात को बुरी तरह उसके घर में 83 रन से हराया. इसके बाद चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अगले सीजन में खेलने और अपने संन्यास को लेकर बड़ा बयान दिया. धोनी ने रिटायरमेंट का पूरा प्लान बताते हुए उस समय को भी बताया, जब वह आईपीएल करियर पर अंतिम फैसला ले सकते हैं. 


धोनी ने रिटायरमेंट का बताया प्लान 

43 साल के हो चुके चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने गुजरात पर जीत के बाद आने संन्यास का प्लान बताते हुए कहा, 

इस बड़े फैसले के लिए अभी मेरे पास चार से पांच महीने का समय है. इसलिए मेरे पास पर्याप्त समय है और मैं ये नहीं कह रहा कि अब मेरा हो गया. ना ही मैं ये कह रहा हूं कि मैं वापस आने वाला हूं. मेरे पास अभी वक्त की लक्जरी है और आने वाले समय पर इसके बारे में देखता हूं. 


धोनी के बयान से मिला ये बड़ा संकेत 


धोनी के बयान से साफ़ है कि अभी चार से पांच महीने तक वह कोई भी फैसला नहीं करने वाले हैं. आईपीएल 2026 सीजन का मिनी ऑक्शन नवंबर या दिसंबर माह में हो सकता है. यानी धोनी इस ऑक्शन से पहले अपना फैसला चेन्नई की टीम को सुना सकते हैं. जिससे सीएसके आईपीएल ऑक्शन में उनकी जगह कोई अन्य धाकड़ विकेटकीपर को भी टीम में शामिल कर सकती है. धोनी अभी तक आईपीएल में 278 मैच खेल चुके हैं और उनके नाम 5439 रन दर्ज हैं. धोनी अगर अगले सीजन आईपीएल में खेलते हैं तो वह 44 साल के हो चुके होंगे. इस सीजन लेकिन चेन्नई के लिए कुछ भी ख़ास नहीं रहा और उनकी टीम 14 मैचों में चार जीत और 10 हार से आठ अंक लेकर दसवीं पायदान पर रही.

ये भी पढ़ें :- 

'मैं ऐसी कप्तानी करता हूं...', शुभमन गिल ने भारत का टेस्ट कप्तान बनने पर बताया कैसे संभालेंगे टीम इंडिया की जिम्मेदारी

इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट टीम इंडिया के लिए खेलते नजर नहीं आएंगे ये 6 दिग्गज, तीन का खत्म हो गया करियर और इनको रखा बाहर ?