चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 से बाहर हो गई है. पंजाब किंग्स के हाथों मिली चार विकेट से मिली हार ने पांच बार की चैंपियन को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है. इस हार के बाद कप्तान एमएस धोनी का अपनी टीम पर गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने चेन्नई की खराब फील्डिंग को हार का कसुरवार बताया. धोनी ने कहा कि 190 का स्कोर बराबर से थोड़ा कम था और उनकी टीम को अधिक कैच लेने चाहिए थे.10 मैचों में आठवीं हार के साथ CSK प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली IPL 2025 की पहली टीम बन गई है.
IPL 2025 Points Table Update : चेन्नई को उसी के घर पर मात देकर पंजाब किंग्स का रौला, दूसरे पायदान पर अय्यर एंड कंपनी, बाकी टीमों का हाल जानें
धोनी ने मैच के बाद कहा-
मुझे लगता है कि बल्लेबाजी, हां, यह पहली बार था जब हमने बोर्ड पर भरपूर रन बनाए थे, लेकिन मुझे लगता है कि (हम)थोड़े कम रन बना पाए. तो हां बल्लेबाजों से थोड़ी मांग थी, लेकिन मुझे लगा कि हम थोड़ा और रन बना सकते थे.डेवाल्ड] ब्रेविस और सैम [करन] के बीच की पार्टनरशिप शानदार थी और मुझे लगता है कि हमें कुछ कैच लेने की जरूरत है,क्योंकि इससे विकेट लेने में वास्तव में मदद मिलती है. आप विपक्षी टीम को धीमा कर सकते हैं.इसके अलावा मुझे लगता है कि बल्लेबाजी यूनिट के रूप यह एक अच्छा प्रयास था.
ब्रेविस और करन के बीच पार्टनरशिप
चेन्नई की टीम एक समय 200 से अधिक का स्कोर बनाती नजर आ रही थी, लेकिन करन और ब्रेविस के बीच 50 गेंदों पर 78 रनों की पार्टनरशिप ने रन रेट को 10 के पार पहुंचा दिया, जिससे टीम का स्कोर 14 ओवर के बाद 3 विकेट पर 126 रन हो गया.हालांकि अगले ओवर की शुरुआत में ब्रेविस आउट हो गए और 18वें ओवर में जब करन 47 गेंदों पर 88 रन बनाकर आउट हुए, तो चेन्नई 14 गेंदों पर केवल 18 रन ही बना सकी.
हालांकि चेन्नई पूरे 20 ओवर नहीं टिक पाई.19वें ओवर में युजवेंद्र चहल ने हैट्रिक सहित चार विकेट लेने के बाद पूरी टीम 19.2 ओवर में आउट हो गई. पूरी टीम 190 रन पर सिमट गई थी. जवाब में पंजाब किंग्स ने 19.4 ओवर में छह विकेट पर 194 रन बनाकर मैच जीत लिया.
युजवेंद्र चहल ने रचा इतिहास, एक से ज्यादा हैट्रिक लेने वाले बने तीसरे गेंदबाज