आईपीएल 2025 में जबरदस्त प्रदर्शन कर रही पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को राजस्थान रॉयल्स के खिलाप मैच से पहले बड़ा झटका लगा है. स्टार खिलाड़ी विग्नेश पुथुर चोट की वजह से पूरे टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए हैं. फ्रेंचाइज ने पुथुर के रिप्लेसमेंट के तौर पर 32 साल के लेग स्पिनर रघु शर्मा को साइन किया है. मुंबई 10 मैचों में छह जीत और चार हार के साथ पॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर है और राजस्थान पर जीत के साथ वह पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच जाएगी, मगर इस मैच से पहले टीम को करारा झटका लग गया.
RR vs MI predicted playing XI: राजस्थान रॉयल्स का स्टार एक और मैच से बाहर, क्या मुंबई इंडिंयस भी करेगी टीम में बदलाव?
विग्नेश की दोनों पिंडलियों में हड्डी में खिंचाव आ गया है, जिसके कारण वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. पंजाब के लेग स्पिनर रघु मुंबई इंडियंस के नेट बॉलर थे, अब मुख्य टीम में शामिल हो गए हैं.
कौन हैं रघु शर्मा?
मुंबई के स्क्वॉड में पुथुर को रिप्लेस करने वाले पंजाब में जन्मे रघु शर्मा दाएं हाथ के लेग-ब्रेक गेंदबाज हैं. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में पंजाब और पुडुचेरी का प्रतिनिधित्व किया है.11 फर्स्ट क्लास मैचों में रघु ने 19.59 की एवरेज से 57 विकेट लिए हैं, जिसमें 56 रन पर सात विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन रहा है. लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने 9 मैचों में 14 विकेट लिए हैं, जिसमें 4/37 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. वह 3 टी20 मैच भी खेले हैं, जिसमें 3 विकेट लिए हैं.
पुथुर का प्रदर्शन
अपने अनोखे एक्शन के लिए चर्चा में रहे पुथुर को मुंबई इंडियंस ने मेगा ऑक्शन में 30 लाख रुपये में खरीदा था. वह मुंबई के लिए पांच मैच खेले, जिसमें उन्होंने 6 विकेट लिए. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में उन्होंने तीन विकेट लेकर तहलका मचा दिया था. वह मुंबई इंडियंस मेडिकल और एसएंडसी टीम के साथ अपनी रिकवरी और रिहैबिलिटेशन पर फोकस करने के लिए टीम के साथ बने हुए हैं.
श्रेयस अय्यर के खिलाफ BCCI ने लिया बड़ा एक्शन, इस आरोप में दोषी पाए गए पंजाब किंग्स के कप्तान