IPL 2025: पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को बीसीसीआई ने सजा दी है. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के 49वें मुकाबले में जीत के बाद अय्यर पर जुर्माना लगा है. पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को बुधवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाए जाने के बाद बीसीसीआई ने फटकार लगाई. अय्यर पर 12 लाख रुपये का फाइन लगा है. पंजाब किंग्स को चेन्नई के खिलाफ धीमी ओवर गति बनाए रखने का दोषी पाया गया.
IPL 2025 Points Table Update : चेन्नई को उसी के घर पर मात देकर पंजाब किंग्स का रौला, दूसरे पायदान पर अय्यर एंड कंपनी, बाकी टीमों का हाल जानें
बीसीसीआई के बयान में कहा गया है-
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर पर बुधवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के मैच 49 के दौरान धीमी ओवर गति बनाए रखने के लिए जुर्माना लगाया गया है. चूंकि यह आईपीएल आचार संहिता के आर्टिकल 2.22 के तहत उनकी टीम का इस सीजन का पहला अपराध था, जो न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से जुड़ा है.अय्यर पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया.
RCB जीत के छक्के से इतिहास रचने के करीब, खतरे में मुंबई-कोलकाता का रिकॉर्ड
अय्यर और चहल का कमाल
मैच की बात करें तो चेन्नई ने पंजाब को 191 रन का टार्गेट दिया था, जिसे अय्यर की टीम ने 19.4 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. अय्यर प्लेयर ऑफ द मैच रहे. उन्होंने 41 गेंदों में 72 रन बनाए. युजवेंद्र चहल ने हैट्रिक समेत 4 विकेट लेकर चेन्नई को 19.2 ओवर में 190 रन पर समेट दिया. चहल के अलावा अर्शदीप सिंह और मार्को जानसन ने दो-दो विकेट लिए.
जवाब में उतरी पंजाब को प्रभसिमरन सिंह और अय्यर की अर्धशतकीय पारी ने जीत दिला दी. प्रभसिमरन ने 36 गेंदों में 4 रन बनाए. उनके अलावा प्रियांश आर्य ने 15 गेंदों में 23 रन और शशांक सिंह ने 12 गेंदों में 23 रन बनाए. पंजाब की इस जीत के साथ ही चेन्नई की टीम आईपीएल के इस सीजन से बाहर हो गई है.