IPL नहीं खेल पाने से बिगड़ा पाकिस्तान का हाल, बढ़ी मुसीबतें, दिग्गज क्रिकेटर ने PCB को कराया सच का सामना

IPL नहीं खेल पाने से बिगड़ा पाकिस्तान का हाल, बढ़ी मुसीबतें, दिग्गज क्रिकेटर ने PCB को कराया सच का सामना
Pakistan's players leave the ground after defeat during the first Twenty20 international cricket match between New Zealand and Pakistan at Hagley Oval in Christchurch

Highlights:

पाकिस्तानी क्रिकेटर्स आईपीएल के पहले सीजन में ही खेले थे.

2008 के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों के आईपीएल खेलने पर रोक लगा दी गई.

पाकिस्तानी टीम साल 2025 में केवल तीन मैच जीत सकी है.

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम साल 2025 में बुरी तरह नाकाम साबित हुई है. इस साल केवल तीन मैचों में उसे जीत मिली है. इस दौरान पाकिस्तान को घर पर ट्राई सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी में हार झेलनी पड़ी. फिर न्यूजीलैंड दौरे पर पांच टी20 व तीन वनडे की सीरीज में सात मैचों में हार मिली. पाकिस्तान 2022 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से किसी आईसीसी इवेंट के सेमीफाइनल तक नहीं पहुंचा है. वर्ल्ड कप 2023 में टीम पहले राउंड से बाहर हुई तो टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ग्रुप स्टेज से रवाना हुई. इस दौरान उसे अमेरिका जैसी नई-नवेली टीम से भी शिकस्त झेलनी पड़ी. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में तो पाकिस्तान एक मैच तक नहीं जीत सका. 

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ का कहना है कि आईपीएल नहीं खेल पाने की वजह से पाकिस्तानी टीम जूझ रही है. उन्होंने कहा, आप न्यूजीलैंड, वेस्ट इंडीज और साउथ अफ्रीका जैसे देशों को देखिए, इन देशों के खिलाड़ी आईपील में खेलते हैं और दुनिया के सबसे कमाल के क्रिकेटर्स का सामना करते हैं. वहां पर पैट कमिंस, जोफ्रा आर्चर और कगिसो रबाडा जैसे दुनिया के बेहतरीन गेंदबाज बॉलिंग कर रहे होते हैं. तगड़ा मुकाबला रहता है. इसलिए आला दर्जे की सुविधाओं के साथ बहुत कुछ सीखने को मिलता है.

आईपीएल 2008 में खेले थे पाकिस्तानी खिलाड़ी

 

पाकिस्तानी क्रिकेटर्स आईपीएल के पहले सीजन में ही खेले थे. नवंबर 2008 में मुंबई पर पाकिस्तान की ओर से किए गए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगा दिया. इसके बाद से पाकिस्तानी खिलाड़ी आईपीएल में नहीं खेले हैं. शाहिद अफरीदी, मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, सोहैल तनवीर, कामरान अकमल, यूनुस खान, मिस्बाह उल हक, शोएब अख्तर उन पाकिस्तानी खिलाड़ियों में से हैं जो आईपीएल का हिस्सा बने हैं. वहीं वसीम अकरम सपोर्ट स्टाफ में शामिल रहे हैं.

विदेशी टी20 लीग में नहीं खेलते भारतीय क्रिकेटर

 

आईपीएल की तरह की पाकिस्तानी बोर्ड पीएसएल कराता है लेकिन इसमें वे ही खिलाड़ी खेलते हैं जो आईपीएल का हिस्सा नहीं होते हैं. भारत से कभी कोई खिलाड़ी इस लीग में नहीं खेला है. बीसीसीआई ने भारतीय खिलाड़ियों के विदेशी टी20 लीग में खेलने पर रोक लगा रखी है. वे ही भारतीय बाहरी टी20 लीग में खेल सकते हैं जो रिटायर हो चुके हैं या फिर बीसीसीआई से अलग हो चुके हैं.