IPL 2025 Retention Updates: पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के लिए रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी. अभी तक खिताब जीतने में नाकाम रही इस फ्रेंचाइज ने दो खिलाड़ियों को रिटेन किया है. टीम आगामी मेगा ऑक्शन में नए सिरे से आगाज करेगी. अब रिकी पोंटिंग इस टीम के मुख्य कोच हैं. इस फ्रेंचाइज को कप्तान की तलाश है.
पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 रिटेंशन लिस्ट
शशांक सिंह: 5.5 करोड़
प्रभसिमरन सिंह: 4 करोड़
पंजाब किंग्स का आईपीएल रिकॉर्ड
पंजाब किंग्स उन फ्रेंचाइज में से हैं जो 2008 से आईपीएल का हिस्सा रहने के बाद भी खिताब जीतने में सफल नहीं हो पाई है. इस टीम का सबसे अच्छा प्रदर्शन 2014 में था तब टीम ने खिताबी टक्कर में जगह बनाई थी. वहां उसे कोलकाता नाइट राइडर्स ने मात दी थी. इसके बाद से पंजाब किंग्स फाइनल तो दूर प्लेऑफ में भी जगह बनाने में नाकाम रही है. आईपीएल 2024 में यह टीम नौवें नंबर पर रही थी. टीम 14 में से पांच मैच जीत सकी थी. सीजन की शुरुआत में शिखर धवन इस टीम के कप्तान थे. वे चोटिल होकर बाहर गए तो जितेश शर्मा को नेतृत्व मिला. टीम लगातार कप्तान और कोच बदलने को लेकर बदनाम रही है.
सभी 10 टीमों के पास नीलामी के लिए बचे अब इतने रुपए:
मुंबई इंडियंस
नीलामी के लिए पैसे बचे: 45 करोड़ रुपए ( 120 करोड़ में से)
सनराइजर्स हैदराबाद
नीलामी के लिए पैसे बचे: 45 करोड़ रुपए (120 करोड़ में से)
चेन्नई सुपर किंग्स
नीलामी के लिए पैसे बचे: 65 करोड़ रुपए ( 120 करोड़ में से)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
नीलामी के लिए पैसे बचे: 83 करोड़ रुपए ( 120 करोड़ में से)
लखनऊ सुपर जायंट्स
नीलामी के लिए पैसे बचे: 69 करोड़ रुपए ( 120 करोड़ में से)
पंजाब किंग्स
नीलामी के लिए पैसे बचे: 110.5 करोड़ रुपए (120 करोड़ में से)
राजस्थान रॉयल्स
नीलामी के लिए पैसे बचे: 41 करोड़ रुपए (120 करोड़ में से)
दिल्ली कैपिटल्स
नीलामी के लिए पैसे बचे: 73 करोड़ रुपए (120 करोड़ में से)
कोलकाता नाइट राइडर्स
नीलामी के लिए बची हुई राशि: 51 करोड़ रुपये (120 करोड़ रुपये में से)
गुजरात टाइटन्स
नीलामी के लिए बची हुई राशि: 69 करोड़ रुपये (120 करोड़ रुपये में से)
ये भी पढ़ें: