PBKS vs KKR Today Match Results: पंजाब किंग्स ने इतिहास रचते हुए आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स को 16 रन से हरा दिया. 111 रन का पीछा करते हुए डिफेंडिंग चैंपियंस 15.1 ओवर में 95 रन पर ढेर हो गए. इसके जरिए पंजाब ने आईपीएल इतिहास के सबसे छोटे स्कोर का बचाव किया. उसने चेन्नई सुपर किंग्स को पीछे छोड़ा जिसने 2009 में पंजाब के सामने 116 रन बचाए थे. पंजाब ने 33 रन में अपने आखिरी आठ विकेट गंवा दिए. पंजाब की ओर से .युजवेंद्र चहल ने चार और मार्को यानसन ने तीन विकेट लिए.
पंजाब किंग्स पहले बैटिंग करते हुए 111 रन पर ढेर हो गए. यह मौजूदा आईपीएल सत्र का दूसरा सबसे छोटा स्कोर है. सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य (22) और प्रभसिमरन सिंह (30) को छोड़कर बाकी बल्लेबाज घरेलू मैदान पर संघर्ष करते दिखे. इन दोनों के अलावा केवल नेहल वढेरा (10), शशांक सिंह (18) और जेवियर बार्टलेट (11) ही दोहरे अंक में रन बना सके. केकेआर के लिए हर्षित राणा (25 रन पर तीन विकेट) सबसे सफल गेंदबाज रहे, जबकि वरुण चक्रवर्ती (21 रन पर दो विकेट) और सुनील नरेन (14 रन पर दो विकेट) ने दो-दो सफलता हासिल की.
PBKS vs KKR मैच के नायक
पंजाब की बैटिंग में प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्य ने अच्छी बैटिंग की. दोनों ने पंजाब को जोरदार शुरुआत दी. केकेआर की बॉलिंग में हर्षित राणा ने कमाल किया जिन्होंने तीन विकेट लिए. वहीं पंजाब की तरफ से बॉलिंग में चहल और यानसन ने कमाल किया. दोनों ने मिलाकर सात शिकार किए.
पंजाब किंग्स ने कितना स्कोर बनाया
पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शतक जड़ने वाले प्रियांश आर्य ने एनरिक नॉर्किया के खिलाफ दो चौके तो प्रभसिमरन सिंह ने वैभव अरोड़ा के खिलाफ लगातार गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाकर पंजाब को तेज शुरुआत दिलाई. चौथे ओवर में गेंदबाजी के लिए आए हर्षित ने पहली गेंद पर छक्का खाने के बाद तीन गेंद के अंदर आर्य और कप्तान कप्तान श्रेयस अय्यर (शून्य) को चलता कर केकेआर की शानदार वापसी कराई. इन दोनों का शानदार कैच रमनदीप सिंह ने लपका. पंजाब की खराब बल्लेबाजी इसके बाद भी जारी रही और जॉश इंग्लिस (दो) को चक्रवर्ती ने बोल्ड कर दिया, जिससे घरेलू टीम पांचवें ओवर में तीन विकेट गंवा चुकी थी.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने कितना स्कोर बनाया
लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता का हाल भी खराब रहा. पारी के पहले ही ओवर में सुनील नरेन एक चौके से पांच रन बनाने के बाद मार्को यानसन की गेंद पर बोल्ड हो गए. अगले ओवर में पहला आईपीएल मैच खेल रहे जेवियर बार्टलेट ने क्विंटन डिकॉक(2) को बाउंड्री पर सूर्यांश शेडगे के हाथों कैच कराया. कप्तान अजिंक्य रहाणे (17) और इंपैक्ट प्लेयर के रूप में आए अंगकृष रघुवंशी (37) ने दो विकेट पर सात रन के स्कोर से टीम को निकाला और 62 रन तक ले गए. दोनों ने बढ़िया खेल दिखाया और कुछ जीवनदान का फायदा लिया. इससे केकेआर ने शिकंजा कस दिया.
आठवें ओवर में चहल ने रहाणे को एलबीडब्ल्यू कर पंजाब की वापसी कराई. उन्होंने अपने अगले ओवर में रघुवंशी को बार्टलेट के हाथों कैच कराकर चौथा झटका दिया. ग्लेन मैक्सवले की फिरकी ने वेंकटेश अय्यर (7) को रवाना कर मैच का रुख पलट दिया. चहल ने इसके बाद लगातार दो गेंद में रिंकू सिंह (2) और रमनदीप सिंह (0) को आउट कर केकेआर को घुटनों पर ला दिया. रिंकू स्टंप हुए तो रमनदीप का कैच श्रेयस ने लेग स्लिप में जाकर पकड़ा. इसके बाद यानसन ने हर्षित राणा को बोल्ड कर केकेआर को आठवां झटका दिया.