आईपीएल 2025 की प्लेऑफ्स की रेस काफी ज्यादा रोमांचक हो चुकी है. पंजाब की टीम हर हाल में टॉप 4 में पहुंचना चाहेगी. हालांकि टीम को हार हाल में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जीत हासिल करनी होगी. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला हिमाचल के धर्मशाला में खेला जा रहा है जहां ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है. पंजाब की टीम में मार्कस स्टोइनिस की वापसी हुई है. वहीं लखनई की ओर से रवि बिश्नोई बाहर हो चुके हैं.
बांग्लादेश ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले KKR में रहे इस खिलाड़ी को सौंपी कप्तानी, चैंपियंस ट्रॉफी से रखा था बाहर
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के कुल 10 पाइंट्स हैं. हालांकि टीम की सबसे बड़ी चिंता यही है कि ऋषभ पंत आउट ऑफ फॉर्म हैं. लेकिन पंत की टीम में मिचेल मार्श, एडन मार्करम और निकोलस पूरन जैसे खिलाड़ी हैं जो कभी भी मैच पलट सकते हैं.
क्या बोले दोनों कप्तान
ऋषभ पंत: हम पहले गेंदबाजी करेंगे. हमें लगता है कि यह पिच पहले गेंदबाजी करने के लिए है. हमें नहीं पता कि यह कैसे खेलेगा. ऐसा लगता है कि यह थोड़ा रुकेगा. फिर भी, एक अच्छा विकेट लग रहा है. यह एक अच्छा मैच होने वाला है. पहले गेंदबाजी करने से हमें फायदा होगा और देखेंगे कि खेल कैसे आगे बढ़ता है और यही वह फायदा है जिसकी हम तलाश कर रहे थे. आप चाहते हैं कि जब आप हार रहे हों तो लोग बातचीत करें. युवाओं को आगे आते देखना अच्छा लगा.
श्रेयस अय्यर: हम पहले गेंदबाजी भी करते. विकेट कुछ समय के लिए ढका हुआ था और कल और परसों बारिश हो रही थी. यह चादरों के नीचे था और आप जानते हैं कि यह कितनी नमी को अपनाता है. घास अधिक मोटी है. मैं भविष्यवाणी नहीं करना चाहता कि विकेट कैसा होने वाला है. हम प्रतियोगिता के लिए तैयार हैं. आपको मैच से सकारात्मक चीजें लेनी होंगी. आप इस बात पर ध्यान नहीं दे सकते कि आपने किसी विशेष खेल में कितना खराब प्रदर्शन किया है. यह आपको हर समय परेशान करता है. हमें बहुत उत्साहित रहना चाहिए और एक-दूसरे को प्रेरित करते रहना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हम एक-दूसरे की सफलता का आनंद ले रहे हैं . हमें बस चीजों को सरल रखना है. मुझे पता है कि यह कठिन है लेकिन यही मंत्र है.
हेड टू हेड
इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो ऋषभ पंत की टीम का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आ रहा है. अब तक इन दोनों टीमों के बीच आईपीएल में पांच मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें से एलएसजी ने तीन मैचों में बाजी मारी है तो वहीं पंजाब को सिर्फ दो मैचों में सफलता मिली है.