IND vs SL: श्रीलंका ने 7 साल में पहली बार भारत को वनडे में धूल चटाई, 276 के लक्ष्य को हासिल कर रच दिया इतिहास

IND vs SL: श्रीलंका ने 7 साल में पहली बार भारत को वनडे में धूल चटाई, 276 के लक्ष्य को हासिल कर रच दिया इतिहास
भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर

Story Highlights:

भारत को वनडे मैचों में श्रीलंका से कुल मिलाकर तीसरी बार ही हार मिली है.

भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 275 का स्कोर खड़ा किया.

श्रीलंका ने सात विकेट गंवाकर पांच गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम को श्रीलंका में चल रही त्रिकोणीय सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. मेजबान टीम ने उसे सीरीज के चौथे मुकाबले में तीन विकेट से मात दी. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए नौ विकेट पर 275 का स्कोर बनाया. ऋचा घोष 58 रन के साथ सर्वोच्च स्कोरर रही. श्रीलंका ने निलाक्षिका सिल्वा (56) और हर्षिता समरविक्रमा (53) के अर्धशतक के बूते पांच गेंद बाकी रहते सात विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. यह श्रीलंका की वनडे में भारत पर कुलमिलाकर तीसरी और सात साल में पहली जीत है. दोनों टीमों के बीच कुल 34 वनडे खेले गए हैं.