PBKS vs LSG predicted playing XI: पंजाब किंग्‍स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच करो या मरो मैच, जानें क्‍या हो सकती है दोनों टीमों की प्‍लेइंग इलेवन

PBKS vs LSG predicted playing XI: पंजाब किंग्‍स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच करो या मरो मैच, जानें क्‍या हो सकती है दोनों टीमों की प्‍लेइंग इलेवन
ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर

Story Highlights:

पंजाब किंग्‍स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला.

पंजाब की टीम 10 मैचों में छह जीत के साथ पॉइंट टेबल में चौथे स्‍थान पर है.

पंजाब किंग्‍स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच रविवार को करो या मरो वाला मैच खेला जाएगा. दोनों ही टीमें आईपीएल 2025 की प्‍लेऑफ की रेस में बनी हुई है. एक हार दोनों के लिए आगे का सफर मुश्किल कर देगा. पंजाब की टीम 10 मैचों में छह जीत के साथ पॉइंट टेबल में चौथे स्‍थान पर है. पंजाब के 13 पॉइंट है. जबकि लखनऊ की टीम 10 मैचों में पांच जीत से 10 पॉइंट के साथ छठे स्‍थान पर है. दोनों के बीच धर्मशाला में मुकाबला खेला जाएगा. 

'वह कंफ्यूज लग रहे थे, उनका हाव-भाव...', खलील अहमद के एक ही ओवर में 33 रन जुड़ने के बाद रोमारियो शेफर्ड का खुलासा

इस अहम मैच में पंजाब की संभावित प्‍लेइंग इलेवन की बात करें तो ग्लेन मैक्सवेल के चोटिल होने के कारण आईपीएल के बाकी मैचों से बाहर होने के कारण पंजाब की टीम चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के खिलाफ मार्को जेनसन, अजमत उमरजई और जॉश इंग्लिस जैसे केवल तीन विदेशी खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरी थी, जिसमें अनकैप्ड सूर्यांश शेडे को अपनी टीम में शामिल किया और मार्कस स्टोइनिस को बाहर रखा. शेडगे ने अपने तीन ओवरों में 40 रन दिए. अगर परिस्थितियां स्विंग के अनुकूल होती हैं तो पंजाब बार्टलेट को वापस बुला सकता है, जो नई गेंद के स्‍पेशलिस्‍ट हैं.

पंजाब किंग्‍स की संभावित प्लेइंग इलेवन इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर के साथ: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, जॉश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्को जानसन, सूर्यांश शेडगे, अजमतुल्लाह उमरजई, हरप्रीत बराड़/जेवियर बार्टलेट, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह

पंजाब किंग्‍स फुल स्‍क्‍वॉड: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, जॉश इंग्लिस (विकेटकीपर), सूर्यांश शेडगे, मार्को जानसन, हरप्रीत बराड़, अजमतुल्लाह उमरजई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जेवियर बार्टलेट, प्रवीण दुबे, मुशीर खान, विजयकुमार विशाक, मार्कस स्टोइनिस, विष्णु विनोद, यश ठाकुर, एरॉन हार्डी, कुलदीप सेन, हरनूर सिंह, अविनाश

लखनऊ की संभावित प्‍लेइंंग इलेवन


लखनऊ सुपर जायंट्स की बात करें तो मुंबई इंडियंस के खिलाफ चोट के कारण लंबे ब्रेक के बाद तेज गेंदबाज मयंक यादव टीम में आए, जबकि शार्दुल ठाकुर को बाहर कर दिया गया.मयंक ने पिछले मैच में 40 रन पर दो विकेट लिए थे. जबकि एलएसजी के मेंटॉर जहीर खान ने संकेत दिया कि टीम उनके वर्कलोड को ध्यान में रखेगी.पिछले मैच के बाद लंबा ब्रेक मयंक के लिए अच्छा रहेगा.

 

PBKS vs LSG हेड टू हेड रिकॉर्ड 

पंजाब किंग्‍स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच कुल पांच मैच खेले गए. जिसमें पंजाब ने दो मैच जीते और लखनऊ ने तीन मैचों में बाजी मारी. इस सीजन में दूसरी बार दोनों टीमों  की टक्‍कर हो रही है. पिछली बार जब दोनों टकराई थी तो श्रेयस अय्यर की पंजाब ने 8 विकेट से जीत हासिल की थी.


PBKS vs LSG Weather Report: एक्यूवेदर के अनुसार धर्मशाला में खेल की शुरुआत में तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है और मैच खत्‍म होने तक तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. आसमान में बादल छाए रहने की उम्मीद है और पूरे खेल के दौरान बारिश की 5 फीसदी की ही आशंका है. 

यश दयाल ने धोनी-जडेजा और दुबे जैसे सूरमाओं के सामने कैसे बचाए 15 रन, 7 गेंद में बन गए तीस मार खां