PBKS vs MI Predicted playing XI: युजवेंद्र चहल होंगे बाहर! टॉप पर पहुंचने की लड़ाई में पंजाब किंग्‍स पर मंडराया खतरा, मुंबई इंडियंस में भी हो सकता है बदलाव

PBKS vs MI Predicted playing XI: युजवेंद्र चहल होंगे बाहर! टॉप पर पहुंचने की लड़ाई में पंजाब किंग्‍स पर मंडराया खतरा, मुंबई इंडियंस में भी हो सकता है बदलाव
श्रेयस अय्यर और हार्दिक पंड्या

Story Highlights:

पंजाब किंग्‍स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच.

दोनों टीमें प्‍लेऑफ के लिए पहले ही क्‍वालिफाई कर चुकी हैं.

पंजाब किंग्‍स और मुंबई इंडियंस  दोनों ही आईपीएल 2025 प्‍लेऑफ्स के लिए क्‍वालिफई चुकी है और अब दोनों ही टीमों की कोशिश टॉप 2 फिनिश करने पर है. सोमवार को जयपुर में जब दोनों टीमें आमने सामने होगी तो दोनों का निशाना सिर्फ एक ही होगा. पंजाब किंग्‍स की टीम पाइंट टेबल में अभी 13 मैचों में 17 जीत के साथ दूसरे स्‍थान पर है. मुंबई पर जीत के साथ वे 19 पॉइंट के साथ टॉप पर पहुंच जाएगी. पंजाब के अलावा सिर्फ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ही ऐसी टीम है, जो 19 अंक तक पहुंच सकती है.

KKR की 110 रन से हार के बाद वेंकटेश अय्यर की कीमत पर अजिंक्‍य रहाणे का बड़ा बयान, बोले- कोई खिलाड़ी 20 करोड़ रुपये में खरीदा जाए या 2 करोड़ रुपये में, एटीट्यूड...

मूंबई 13 मैचों में 16 अंक के साथ चौथे स्‍थान है और पंजाब पर जीत के साथ वह टॉप पर मौजूद गुजरात टाइटंस के बराबर 18 पॉइंट लेकर बेहतर नेट रन रेट के दम पर टॉप पर पहुंच जाएगी. टॉप 2 फिनिश करने वाली टीम क्‍वालिफायर एक खेलेगी, जिससे क्‍वालिफायर एक हारने वाली टीम को फाइनल में जगह बनाने के लिए एक एक्‍स्‍ट्रा मौका मिलता है. 

चहल के खेलने पर संशय

इस अहम मैच में पंजाब किंग्‍स को बड़ा झटका लग सकता है. स्पिन कोच सुनील जोशी के अनुसार युजवेंद्र चहल शनिवार को दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ मैच में हल्‍की चोट के कारण नहीं खेल पाए, मगर एक रिपोर्ट्स  कि कलाई की चोट के कारण वह सोमवार के मैच में भी नहीं खेल पाएंगे. 

पंजाब किंग्स की संभावित प्‍लेइंग XI (Punjab Kings Playing XI): प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, हरप्रीत बराड़, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह, प्रवीण दुबे

मुंबई इंडियंस उम्मीद कर रही है कि सोमवार के मैच के बाद कई विदेशी खिलाड़ी टीम से बाहर हो जाएंगे. फिलहाल रयान रिकेल्टन और कॉर्बिन बॉश दोनों उपलब्ध हैं. 

PBKS vs MI weather report: खेल की शुरुआत में जयपुर का तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा और मैच खत्‍म होने तक 32 डिग्री सेल्सियस तक गिरने का पूर्वानुमान है. आसमान साफ ​​रहने  की उम्‍मीद है और पूरे मैच के दौरान बारिश की आशंका ना के बराबर है. 

'मेरा बेटा बहुत पहले ही टेस्ट डेब्यू कर चुका होता, यदि वह IPL में ...': इंग्‍लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में चुने गए खिलाड़ी के पिता का चौंकाने वाला दावा