'मेरा बेटा बहुत पहले ही टेस्ट डेब्यू कर चुका होता, यदि वह IPL में ...': इंग्‍लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में चुने गए खिलाड़ी के पिता का चौंकाने वाला दावा

'मेरा बेटा बहुत पहले ही टेस्ट डेब्यू कर चुका होता, यदि वह IPL में ...': इंग्‍लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में चुने गए खिलाड़ी के पिता का चौंकाने वाला दावा
सरफराज खान और अभिमन्‍यु ईश्‍वरन

Story Highlights:

अभिमन्‍यु ईश्‍वरन को इंग्‍लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में चुना गया.

ईश्‍वरन के पास भारत के लिए डेब्‍यू करने का मौका.

 India Test squad for England: इंग्लैंड दौरे के लिए पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज के लिए चुने गए भारत के बैक-अप ओपनर अभिमन्यु ईश्वरन के पास टेस्‍ट डेब्‍यू का मौका है. दरअसल घरेलू क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन करने के बावजूद ईश्‍वरन अभी तक भारत के लिए डेब्‍यू नहीं कर पाए अब इंग्‍लैंड दौरे पर चुने जाने के बाद उनके  पिता रंगनाथन ईश्‍वरन ने चौंकाने वाला दावा किया है. उनका दावा है कि अगर उनका बेटा आईपीएल का हिस्‍सा होता तो टूर्नामेंट की लोकप्रियता को देखते हुए उनका चयन पहले ही हो जाता. टाइम्‍स ऑफ इंडिया के अनुसार-

अगर अभिमन्यु को आईपीएल में अपना हुनर ​​दिखाने का मौका मिलता तो वह बहुत पहले ही टीम इंडिया में आ जाते. टूर्नामेंट में अधिक लोगों की मौजूदगी की वजह से काफी फर्क पड़ता है. अभिमन्यु कोई शानदार खिलाड़ी नहीं है और शतक लगाने के बाद वह मैदान में दौड़ता नहीं है. ये चीजें उसके खिलाफ जाती हैं. 

टेस्ट टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड जाने वाले केएल राहुल ने बताया अपना असली टारगेट, कहा - मेरे दिमाग में सिर्फ...

अभिमन्‍यु के पिता ने उनके आंकड़ों की बात करते हुए बताया कि वह शुरुआत करने के लिए कितने बेहतर खिलाड़ी हैं.  उन्‍होंने कहा-

अभिमन्यु ने शानदार प्रदर्शन किया है, जो 101 फर्स्‍ट क्‍लास मैचों में 48.87 की औसत से 7674 रन बनाने से साफ है. न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की परिस्थितियों में उनका अनुभव उन्हें अन्य दावेदारों से अलग करता है. 

ईश्वरन ने पहले ही अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी है, ताकि वह अंग्रेजी परिस्थितियों के आदि हो सकें और उन्होंने उनके स्पिन अटैक के लिए भी तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ी है. उनके पिता ने कहा- 

अभिमन्यु सुबह 5.30 बजे उठते हैं और घंटों तेज गेंदबाजों का सामना करते है. तैयारी में कोई कमी ना हो, इसके लिए दो दर्जन ड्यूक बॉल का इंतजार किया है. वह लाल मिट्टी वाली घास वाले विकेट पर बल्लेबाजी कर रहे हैं, क्योंकि उछाल उन्‍हें अंग्रेजी परिस्थितियों के लिए बड़े पैमाने पर तैयार होने में मदद करता है.  अभिमन्यु चौथे या पांचवें दिन स्पिनरों का सामना करने के लिए स्‍पेशल ट्रेनिंग भी ले रहे हैं. वह हर परिस्थिति से निपटने के लिए अंग्रेजी सेटअप के हर गेंदबाज को पढ़ रहे हैं.


टीम इंडिया शुभमन गिल की अगुआई में 20 जून से अपने इंग्‍लैंड दौरे का आगाज करेगी. बीते दिनों बीसीसीआई ने इस दौरे के लिए 18 सदस्‍यीय टीम इंडिया का भी ऐलान कर दिया था.

SRH से 110 रन की बुरी हार के बाद KKR के कप्तान अजिंक्य रहाणे का दर्द आया बाहर, कहा - हमारे गेंदबाज अगर...