इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2025 सीजन का आगाज 22 मार्च से हो रहा है और इसकी शुरुआत से पहले ही विराट कोहली के स्ट्राइकरेट की चर्चा तेज हो चली है. पिछले साल 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद कोहली ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. लेकिन कोहली आईपीएल के दौरान टी20 क्रिकेट खेलते रहेंगे. इस बीच भारत के पूर्व स्पिनर पीयूष चावला ने विराट कोहली को लेकर कहा कि वह टी20 क्रिकेट से रिटायर भले हो गए हैं लेकिन मैदान के अंदर उनकी एनर्जी कभी कम नहीं होती है.
विराट कोहली पर चावला ने क्या कहा ?
पीयूष चावला ने एएनआई से बातचीत में कोहली को लेकर कहा,
वो एक ऐसा खिलाड़ी है, जिसने हमेशा अपनी टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन किया है. जिसके बारे में नंबर्स खुद बयां करते हैं. जबकि स्ट्राइकरेट के बारे में हमेशा बात होते है और उनका स्ट्राइकरेट हमेशा 130 से 140 का रहा है. एक मैनेजमेंट के तौरपर आप हमेशा चाहते हैं कि टीम का एक खिलाड़ी एक छोर पकड़कर बल्लेबाजी करे. विराट कोहली इस चीज में सबसे आगे हैं. इसलिए उनके स्ट्राइकरेट से कोई समस्या नहीं है.
पीयूष चावला ने आगे कहा,
मेरे हिसाब से विराट कोहली जब भी मैदान में आता है तो वह अपना 200 प्रतिशत देना चाहता है. वो अपनी पूरी ताकत लगा देते हैं और उनका व्यक्तित्व ऐसा ही है. वह हर समय टीम के लिए कुछ स्पेशल करने के लिए तैयार रहते हैं. जैसा कि हम दबाव के बारे में बात करते हैं, जब आप मैदान पर कदम रखते हैं, चाहे आप खेल रहे हों, आप टी20 क्रिकेट से रिटायर हो चुके हों, आप अपनी प्रतिष्ठा के लिए, अपने नाम के लिए खेलना चाहते हैं. इसलिए विराट ये कभी नहीं कहेंगे कि उन पर कोई दबाव नहीं है. हमेशा कुछ दबाव होता है जिससे उनके पेट में तितलियां फुदकती रहती हैं.
IPL में आठ हजार रन बना चुके हैं कोहली
36 साल के हो चुके विराट कोहली की बात करें तो आईपीएल इतिहास में अभी तक 252 मैच खेल चुके हैं और उनके नाम 8004 रन दर्ज हैं. इस दौरान कोहली का औसत 38.66 और 131 के करीब का स्ट्राइक रेट भी है. जबकि आईपीएल में अभी तक कोहली आठ शतक भी जड़ चुके हैं.
ये भी पढ़ें :-