IPL 2025: पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, सरफराज खान अनसोल्ड रहने के बावजूद भी खेल सकते हैं IPL, ये है समीकरण

IPL 2025: पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, सरफराज खान अनसोल्ड रहने के बावजूद भी खेल सकते हैं IPL, ये है समीकरण
आईपीएल मैच के बाद डेविड वॉर्नर से बात करते विराट कोहली

Story Highlights:

IPL: आईपीएल मेगा नीलामी में कई स्टार खिलाड़ी अनसोल्ड रहे

Unsold Players: अनसोल्ड खिलाड़ी अभी भी आईपीएल खेल सकते हैं

IPL 2025: इन खिलाड़ियों के पास शानदार मौका है

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की मेगा नीलामी में कई स्टार क्रिकेटर बिके वहीं कई ऐसे थे जिन्हें किसी फ्रेंचाइज ने नहीं खरीदा. ऐसे में सभी 10 टीमों ने अपनी स्क्वॉड बना ली है. 18वें एडिशन के लिए हर टीम तैयार है. 2 दिनों तक चले इस नीलामी में कुल 182 खिलाड़ी बिके जहां 639.15 करोड़ खर्च हुए. ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने. लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंत को 27 करोड़ जबकि पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को 26.5 करोड़ में खरीदा. इसके अलावा वेंकटेश अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 23.75 करोड़ में खरीदा.

हालांकि इस दौरान कई स्टार खिलाड़ियों का दिल भी टूटा जो अनसोल्ड रहे. डेविड वॉर्नर इस दौरान सबसे बड़े खिलाड़ी थे जिनमें किसी फ्रेंचाइज ने दिलचस्पी नहीं दिखाई. स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन भी इस सूची में शामिल थे. इसके अलावा पृथ्वी शॉ, सरफराज खान, शार्दुल ठाकुर, मयंक अग्रवाल और उमेश यादव अनसोल्ड रहे. लेकिन अब इन खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी है क्योंकिन इन सभी की एंट्री आईपीएल 2025 में हो सकती है.

अनसोल्ड खिलाड़ी कैसे खेलेंगे आईपीएल 2025


बता दें कि ऐसा नहीं होगा कि सभी खिलाड़ियों को मौका मिलेगा लेकिन कुछ को दूसरा मौका मिल सकता है. वर्तमान टीम में से अगर कोई खिलाड़ी चोटिल होता है तो इन खिलाड़ियों के पास उस प्लेयर को रिप्लेस करने का मौका होगा. क्योंकि इन सभी खिलाड़ियों ने खुद को नीलामी में रजिस्टर करवाया था. 

इससे सभी अनसोल्ड खिलाड़ियों (भारतीय और विदेशी दोनों) को नीलामी का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा. हालांकि, इसमें एक पेंच है कि चोटिल खिलाड़ी की जगह केवल वही खिलाड़ी ले सकता है जिसका नीलामी में बेस प्राइस चोटिल खिलाड़ी की नीलामी में बिकने वाली कीमत से कम था. जैसे कि डेविड वॉर्नर उसी चोटिल खिलाड़ी को रिप्लेस कर सकते हैं जो नीलामी में 2 करोड़ रुपए की ज्यादा कीमत में बिका हो.

पृथ्वी शॉ की अगर बात करें तो उन पर किसी फ्रेंचाइज ने बोली नहीं लगाई. पृथ्वी शॉ 75 लाख रुपये बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में उतरे थे लेकिन पिछले कुछ समय में लगातार नाकामी और फिटनेस की समस्याओं की वजह से फ्रेंचाइज के मन से वे उतर गए. पृथ्वी 2018 में पहली बार आईपीएल का हिस्सा बने थे और 2024 तक दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले. 2022 मेगा ऑक्शन से पहले तो उन्हें रिटेन किया गया था.
 

IPL 2025 : 40 गेंद में शतक ठोकने वाला जांबाज सिर्फ 30 लाख में मिला, मुंबई के हाथ लगा 'जैकपॉट', मैदान के पार मारता है लंबे-लंबे छक्के, क्या आपने देखा तूफानी बैटिंग का ये Video