आईपीएल 2025 सीजन का 59वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया. जिसमें पंजाब किंग्स ने प्लेऑफ में कदम रखने के लिए होने वाले अहम मुकाबले में राजस्थान को 10 रन से हराया. इसके साथ ही पंजाब किंग्स की टीम ने 12 मैचों में 17 अंक हासिल किए और वह प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का करने के काफी करीब आ चुकी है. बाकी दो मैचों में एक और जीत से पंजाब किंग्स का प्लेऑफ में स्थान पक्का हो जाएगा.
संजू सैमसन ने क्या कहा ?
वहीं पंजाब के सामने 219 रनों के चेज में काफी करीब आकर 10 रन से हार मिली तो राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टीम के बाकी खिलाड़ियों को जमकर सुनाया. संजू सैमसन ने कहा,
हमने इस मैच में बेहतरीन शुरुआत की थी और इससे अधिक की उम्मीद नहीं कर सकते थे. हमने पावरप्ले में जो स्पीड हासिल की थी उसे जारी नहीं रख सके. जिस तरह का विकेट था, उसके चलते हमें ये चेज हासिल करना चाहिए था. हमारे बैटिंग लाइनअप में कई पावर-हिटर्स हैं तब भी हमें नतीजा नहीं मिला. हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं लेकिन चीजें हमारे पक्ष में नहीं हो रही हैं. हम ज़्यादा प्रयास नहीं कर सकते और पहली प्राथमिकता मैच जीतना है. अगले सीजन को ध्यान में रखते हुए कुछ विकल्प आज़माए.
राजस्थान को 10 रन से मिली हार
वहीं मैच की बात करें तो पंजाब किंग्स के लिए नेहाल वढेरा ने 37 गेंद में पांच चौके और पांच छक्के से 70 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. जबकि उनके अलावा शशांक सिंह ने 30 गेंद पांच चौके और तीन छक्के से 59 रन की नाबाद पारी खेली और पंजाब किंग्स ने पहले खेलते हुए पांच विकेट पर 219 रन का विशाल टोटल बनाया. इसके जवाब में राजस्थान के लिए ओपनर यशस्वी जायसवाल (50) और वैभव सूर्यवंशी (30) ने ताबड़तोड़ शुरू की लेकिन अंत में ध्रुव जुरेल 31 गेंद में तीन चौके और चार छक्के से 53 रन बनाने के बावजूद जीत नहीं दिला सके. जिससे राजस्थान की टीम ने 209 रन बनाए और उसे 10 रन से हार का सामान करना पड़ा.
ये भी पढ़ें :-