टीम इंडिया के स्टार स्पिनर आर अश्विन ने एमएस धोनी को लेकर बड़ा खुलासा किया है. अश्विन ने एक ऐसी कहानी सुनाई है जिसके बारे में बेहद कम लोग जानते हैं. अश्विन ने कहा कि धोनी जब मुंबई इंडियंस के खिलाफ बैटिंग के लिए ड्रेसिंग रूम से बाहर आए तभी पूरा स्टेडियम शोर मचाने लगा. ये शोर इतना ज्यादा था कि हम यही भूल गए कि मैच में क्या हो रहा है.
मैं शोर देखकर हैरान रह गया
धोनी 19वें ओवर में बैटिंग के लिए आए जब रवींद्र जडेजा रन आउट हो गए. अश्विन की चेन्नई सुपर किंग्स कैंप में 10 साल बाद वापसी हुई है. ऐसे में अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर, ड्रेसिंग रूम माहौल और धोनी को लेकर कहा कि, जब एमएस धोनी चेन्नई के मैदान पर बैटिंग के लिए आए तो उस दौरान काफी ज्यादा शोर था. इतना शोर था कि हम भूल गए कि हमें मैच में क्या करना होगा. एमएस धोनी ने यही प्यार हासिल किया है. ये मेरा पहली बार था जब मैंने देखा कि धोनी को कितना प्यार मिल रहा है. मैं लोगों के शोर सुनें.
बता दें कि चेननई सुपर किंग्स के लिए एमएस धोनी साल 2024 सीजन के बाद आ रहे हैं. इससे पहले उनके भविष्य को लेकर सवाल उठ रहे थे. लेकिन धोनी ने एक और सीजन खेल इन अफवाहों पर विराम लगा दिया है. धोनी को चेन्नई ने आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर टीम में लिया था.
अश्विन ने आगे कहा कि, मैं पैड पहनकर बैठा था. मैं अगला बैटर था. मैं अंदर गया और मैंने ऋतुराज से पूछा कि विकेट कैसी है. उस दौरान हमें जीत के लिए 4 रन बनाने थे लेकिन सभी भूल गए कि मैच लाइन पर था.
बता दें कि धोनी ने बैटिंग में तो कुछ खास नहीं किया लेकिन स्टम्पिंग में उन्होंने दिखा दिया कि वो आज भी काफी एक्टिव हैं. धोनी ने सूर्यकुमार यादव का विकेट लेने के लिए चीते की रफ्तार से स्टम्पिंग की.