आईपीएल 2025 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स को एक बार फिर राजस्थान रॉयल्स के सामने हार का सामान करना पड़ा. 183 रनों के लक्ष्य में चेन्नई को जब 25 गेंद में 54 रन की दरकार थी, उस समय धोनी मैदान में आए. लेकिन जडेजा के साथ मिलकर चेन्नई को जीत नहीं दिला सके. जिससे चेन्नई की टीम 20 ओवर में 176 रन ही बना सकी और उसे 6 रन से हार का सामान करना पड़ा. राजस्थान के लिए बैटिंग में नितीश राणा ने 81 रनों की पारी खेली. जबकि गेंदबाजी में वानिंदु हसरंगा ने जादुई फिरकी से चार विकेट झटके और चेन्नई को जीत से दूर रखा.
नितीश राणा की तूफानी पारी से राजस्थान ने बनाए 182 रन
गुवाहाटी के अपने घरेलू मैदान में पहले बल्लेबाज करने उतरी राजस्थान की शुरुआत सही नहीं रही और चार रन बनाकर यशस्वी जायसवाल खलील अहमद का शिकार बन गए. इसके बाद नंबर तीन पर रियान पराग नहीं बल्कि नितीश राणा को भेजा गया. राणा ने तूफानी तेवर दिखाए और 36 गेंद में 10 चौके व पांच छक्के से उन्होंने 81 रन की पारी खेली. इसके अलावा रियान पराग ने भी 28 गेंद में दो चौके और दो छक्के से 37 रन की पारी खेली.
अंतिम आठ ओवर में चेन्नई की वापसी
लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद राजस्थान का बाकी कोई बैटर कुछ ख़ास नहीं कर सका और उनकी टीम ने आखिरी आठ ओवर में सिर्फ 52 रन बनाए. जिससे 200 की तरफ आसानी से जाने वाली राजस्थान 20 ओवर में नौ विकेट पर 182 रन ही बना सकी. वहीं चेन्नई के लिए गेंदबाजी में सबसे अधिक दो-दो विकेट खलील अहमद, नूर अहमद और मथीषा पथिराना ने झटके.
129 पर चेन्नई के गिरे 5 विकेट
183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की शुरुआत सही नहीं रही और सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र शून्य पर जोफ्रा आर्चर का शिकार बनकर चलते बने. इसके बाद राहुल त्रिपाठी ने धीमी पारी खेली और 19 गेंद में तीन चौके व एक छक्के से 23 रन बनाकर चलते बने. जबकि 46 रन पर दो विकेट खोने वाली सीएसके के लिए रुतुराज गायकवाड़ और शिवम दुबे ने मोर्चा खोला. लेकिन वो ज्यादा देर टिक नहीं सके और 10 गेंद में एक चौके व दो छक्के से 18 रन बनाकर चलते बने. जबकि चेन्नई के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ अंतिम समय 44 गेंद में सात चौके और एक छक्के से 63 रन बनाकर चलते बने.
25 गेंद 54 रन का रोमांच और नहीं जिता सके धोनी
25 गेंद में जब चेन्नई को 54 रन की दरकार थी, तभी धोनी मैदान के अंदर आए और इस बार वह सात नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे. उनके साथ जडेजा बल्लेबाजी कर रहे थे. धोनी और जडेजा ने स्कोर को आगे बढ़ाया और चेन्नई को 12 गेंद में 39 रन चाहिए थे. धोनी ने इस ओवर में एक छक्का और एक चौका जबकि जडेजा ने भी अंतिम गेंद में छक्का जड़ दिया. जिससे चेन्नई को अंतिम छह गेंद में 20 रन की दरकार रह गई थी. आखिरी ओवर में गेंदबाजी करने आए संदीप शर्मा ने पहले गेंद वाइड फेंकी. इसके बाद धोनी बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में चलते बने और 11 गेंद में एक चौके व एक छक्के से 16 रन ही बना सके. धोनी के बादचेन्नई के लिए कोई कुछ नहीं कर सका और उनकी टीम 20 ओवर में छह विकेट पर 176 रन ही बना सकी और उसे छह रन से हार का सामना करना पड़ा. जडेजा 22 गेंद में 32 रन बनाकर नाबाद लौटे.