आईपीएल 2025 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स से खेलने वाले लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज खलील अहमद ने पिछले मैच में आरसीबी के सामने विराट कोहली से पंगा ले लिया था. खलील अहमद ने पहले मैदान के अंदर विराट कोहली को आंख दिखाई. इसके जवाब में कोहली भी पीछे नहीं हटे और उनको घूरते रहे. जबकि मैच में जीत के बाद कोहली ने खलील को उंगली भी दिखाई थी. अब खलील अहमद ने राजस्थान रॉयल्स के सामने मैच से पहले गेंदबाजी प्लान को लेकर बड़ा बयान दिया.
खलील अहमद ने क्या कहा ?
गुवाहाटी के मैदान में राजस्थान के सामने गेंदबाजी करने से पहले खलील अहमद ने कहा,
जब विकेट के पीछे माही भाई (धोनी) होते हैं तो मेरा आधा काम वही कर देते हैं. कंडीशन के अनुसार खुद को ढालना थोड़ा कठिन है लेकिन क्रिकेट में चीजे सिंपल रखना चाहिए. मैं बस सही लाइन और लेंथ पर ध्यान फोकस करता हूं. मैं सही लेंथ से गेंद को स्विंग कराना चाहता हूं.यही मेरा प्लान रहता है और मैं ज्यादा चीजें बदलता नहीं हूं.
खलील अहमद का करियर
27 साल के हो चुके खलील अहमद की बात करें तो पहले मैच में उन्होंने चेन्नई के लिए मुंबई के सामने तीन विकेट झटके थे. इसके बाद आरसीबी के सामने उन्होंने एक विकेट झटका. खलील अभी तक आईपीएल करियर में 60 मैच खेल चुके हैं और उनके नाम 79 विकेट दर्ज हैं. खलील इस सीजन चेन्नई के प्रमुख तेज गेंदबाजों में शुमार हैं और वह अब शानदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीतना चाहेंगे. खलील भारत के लिए 11 वनडे में 15 और 18 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 16 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें :-