संजू सैमसन IPL 2025 में क्‍या कर पाएंगे विकेटकीपिंग? राजस्‍थान रॉयल्‍स के कप्‍तान की फिटनेस पर आई बड़ी अपडेट

संजू सैमसन IPL 2025 में क्‍या कर पाएंगे विकेटकीपिंग? राजस्‍थान रॉयल्‍स के कप्‍तान की फिटनेस पर आई बड़ी अपडेट
संजू सैमसन

Highlights:

संजू सैमसन इंग्‍लैंड के खिलाफ सीरीज में चोटिल हो गए थे.

उन्‍हें उंगली की सर्जरी करानी पड़ी थी.

आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है.10 टीमें खिताब के लिए एक-दूसरे से टकराएंगी. 18वां सीजन की शुरुआत से पहले ज्‍यादातर नजरें इस लीग के इतिहास की पहली चैंपियन राजस्थान रॉयल्स पर टिकी होंगी.पिछले कुछ सालों से रॉयल्स आईपीएल में एक मजबूत टीम रही है. वह 2022 में फाइनल और 2024 में नॉकआउट राउंड में पहुंची थी.स्टार खिलाड़ियों से सजी इस टीम में सबसे बड़ी ताकत कप्तान संजू सैमसन रहे हैं, मगर उनकी विकेटकीपिंग पर संशय है. 


दरअसल पिछले महीने इंग्लैंड सीरीज के दौरान सैमसन की दाहिनी तर्जनी उंगली में फ्रैक्चर हो गया था, जिसके लिए उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी.हालांकि रॉयल्स के लिए अच्छी खबर यह है कि सैमसन ने शानदार रिकवरी की है और उन्हें आईपीएल में भी बल्लेबाजी करने की अनुमति मिल गई है, मगर टूर्नामेंट के नए सीजन से पहले उनकी विकेटकीपिंग पर अभी भी संदेह है. एनसीए सैमसन को विकेटकीपिंग के लिए मंजूरी देने से पहले कुछ और जांच करना चाहता है.

जुरेल कर सकते हैं विकेटकीपिंग

अगर संजू को विकेटकीपिंग की अनुमति नहीं मिलती है तो रॉयल्स के लिए यह बहुत बड़ी समस्या नहीं होगी, क्योंकि उनके पास ध्रुव जुरेल जैसे भरोसेमंद खिलाड़ी हैं. ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग की जिम्‍मेदारी संभाल सकते हैं.

राजस्थान रॉयल्स सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल 2025 में अपने अभियान का आगाज करेगा. दोनों टीमें 23 मार्च को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल  स्टेडियम में सीजन के अपने-अपने पहले मैच में आमने-सामने होंगी.पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के बाद सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2024 के फाइनल में पहुंची थी, जहां उसे कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा. दूसरी ओर संजू सैमसन की राजस्‍थान रॉयल्स को पिछले सीजन के नॉकआउट दौर में हैदराबाद ने बाहर कर दिया था. हैदराबाद ने राजस्‍थान का खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया था.ऐसे में राजस्‍थान की नजर हैदराबाद से उस हार का भी हिसाब बराबर करने पर होगी. 

ये भी पढ़ें: 

युजवेंद्र चहल के बाद अब भारतीय विकेटकीपर-बल्‍लेबाज ने भी इंग्‍लैंड में खेलने का लिया फैसला, एक साल से टीम इंडिया से हैं बाहर

The Hundred Draft: आखिर क्‍यों सभी 50 पाकिस्‍तानी क्रिकेटर रहे खाली हाथ? किसी भी टीम ने नहीं दिखाई दिलचस्‍पी

रोहित शर्मा इंग्‍लैंड दौरे पर भी क्‍या टीम इंडिया के बने रहेंगे कप्‍तान? चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद भारतीय दिग्‍गज पर आई बड़ी अपडेट