भारत की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के बाद रोहित शर्मा के जून-अगस्त में इंग्लैंड में होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया के कप्तान बने रहने की संभावना है. दरअसल रोहित शर्मा ने बीते दिनों चैंपियन ट्रॉफी जीतने के बाद अपने संन्यास की अफवाहों को खारिज कर दिया था, मगर उनकी कप्तानी को लेकर काफी कयास लगाए जाने लगे थे. ऐसी रिपोर्ट आई थी कि भविष्य को देखते हुए वह कप्तानी से हट सकते हैं.
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार रोहित को एक और बड़े दौरे पर टीम की कप्तानी करने के लिए बीसीसीआई और सेलेक्शन पैनल का सपोर्ट मिल गया है. एक सोर्स का कहना है-
उन्होंने दिखाया है कि वह क्या कर सकते हैं. हर हितधारों को लगता है कि वह इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम की कप्तानी करने के लिए सही उम्मीदवार हैं. रोहित ने भी टेस्ट क्रिकेट खेलना जारी रखने की अपनी उत्सुकता जाहिर की है.
संन्यास की अफवाहों को किया खारिज
न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल जीतने के तुरंत बाद रोहित ने खुद ही संन्यास की अफवाहों को खारिज कर दिया था, मगर उन्होंने अपनी आगे की योजनाओं को लेकर कुछ नहीं बताया था.उनसे साल 2027 में भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के बारे भी पूछा गया था. उन्होंने ICC से कहा था-
ये भी पढ़ें:
होली के दिन आई बेहद बुरी खबर, सदमे में क्रिकेट जगत, स्टार क्रिकेटर की दो साल की बेटी की मौत