भारतीय क्रिकेट के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा हर एक फॉर्मेट में अपना नाम बना चुके हैं. जडेजा ने गेंद और बल्ले से बीते एक दशक में काफी अधिक प्रभावित किया है. भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद जडेजा ने टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले लिया था. लेकिन वह आईपीएल में जरूर टी20 क्रिकेट खेलते नजर आते रहेंगे. ऐसे में जडेजा से आईपीएल के दौरान ही एक भारी गलती हो गई थी. जिसके चलते उन पर एक साल का बैन लगा दिया गया था.
जडेजा ने क्या किया ?
दरअसल, आईपीएल साल 2008 के पहले एडिशन में जडेजा राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा थे. इस फ्रेंचाइज के साथ पहले सीजन में ही खिताब जीतने और साल 2009 सीजन के बाद उन्होंने अलग होने का मन बनाया. जडेजा ने राजस्थान रॉयल्स के साथ करार में रहने के बावजूद बिना किसी को बताए मुंबई इंडियंस की टीम से संपर्क किया और उनसे सौदेबाजी करने लगे. जबकि रॉयल्स की टीम उनको टीम में शामिल रखना चाहती थी लेकिन जडेजा मुंबई में जाना चाहते थे.
जडेजा पर लगा एक साल का बैन
आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल ने उस समय एक बयान जारी करते हुए बताया कि जडेजा मुंबई इंडियंस के संपर्क में थे और उन्हें जांच के लिए अपने अनुबंध के दस्तावेज भेजे. मुंबई की फ्रेंचाइज़ी से दस्तावेज प्राप्त हुए और इसका उपयोग प्रतिनिधित्व के उद्देश्यों के लिए किया गया था. जडेजा की इस हरकत के चलते उन पर एक साल का आईपीएल में बैन लगाया गया. हालांकि अंतरराष्ट्रीय करियर पर कोई फर्क नहीं पड़ा और उन्होंने भारत के लिए साल 2010 में टी20 वर्ल्ड कप भी खेला.
जडेजा का आईपीएल करियर
जडेजा की बात करें तो साल 2010 में आईपीएल का बैन झेलने वाले इस खिलाड़ी को महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने खेमे में शामिल किया. साल 2011 आईपीएल सीजन से जडेजा चेन्नई के लिए खेलते आ रहे हैं और आईपीएल करियर में अभी तक 240 मैचों में अभी तक 2959 रन बना चुके हैं और उनके नाम 160 विकेट दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें :-