आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीत के साथ आगाज किया. उसने पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को सात विकेट से मात दी. आरसीबी ने तीन साल में पहली बार केकेआर को हराया है. उसकी बॉलिंग और बैटिंग दोनों डिपार्टमेंट ने कमाल किया और कोलकाता को उसके घर में धूल चटाई. लेकिन आरसीबी के लिए एक बुरी खबर भी है. उसके लिए आगे चलकर इसकी वजह से दिक्कत हो सकती है. आरसीबी के सीनियर गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार हल्की चोट की वजह से पहला मैच नहीं खेल पाए. हालांकि केकेआर से मैच में उनकी कमी नहीं खली.
आरसीबी ने भुवनेश्वर को 10.75 करोड़ रुपये में लिया था. इससे पहले वे 2014 से सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेल रहे थे. उनके नाम आईपीएल में 181 विकेट हैं. वे टूर्नामेंट के सबसे सफल बॉलर्स में से एक हैं. आरसीबी ने उन पर मोटा दांव इसी वजह से लगाया था. वह बॉलिंग के मुखिया होते हैं. नई गेंद से स्विंग हासिल करने के साथ ही डेथ ओवर्स में भी वे कमाल करते हैं. इस लिहाज से आरसीबी की योजनाओं के लिए वे काफी अहम हैं. अगर वे जल्दी फिट नहीं होते हैं तो टीम की रणनीति बिगड़ सकती है. आरसीबी का अगला मुकाबला अब चेन्नई सुपर किंग्स के साथ 28 मार्च को है.
आरसीबी के पास आईपीएल 2025 में कौनसे बॉलर हैं
आरसीबी ने आईपीएल 2025 के लिए बॉलर्स के लिए काफी मेहनत की है. भुवी के अलावा उसने जॉश हेजलवुड, क्रुणाल पंड्या, लुंगी एनगिडी, नुवान थुसारा, रसिख सलाम और यश दयाल जैसे पेसर्स को रखा है. इनके अलावा टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड जैसे पेस बॉलिंग ऑलराउंडर भी है. इससे टीम के पास बॉलिंग में काफी विकल्प है. लेकिन भुवी जैसा अनुभव किसी गेंदबाज के पास नहीं है.
भुवी के कैसे रहे पिछले सीजन
भुवी ने आईपीएल 2024 में 16 मैच खेले थे और 11 विकेट लिए थे. इससे पहले आईपीएल 2023 में 14 मैच में 16 शिकार किए थे. उनके लिए आईपीएल 2016 व 2017 सबसे सफल सीजन रहे थे तब उन्होंने 23 और 26 विकेट लिए थे.