IPL Auction 2025: 'विराट कोहली ने हमें कुछ बड़े मैसेज भेजे थे', नीलामी के बीच RCB की कप्तानी पर टीम के डायरेक्टर का बड़ा खुलासा

IPL Auction 2025: 'विराट कोहली ने हमें कुछ बड़े मैसेज भेजे थे', नीलामी के बीच RCB की कप्तानी पर टीम के डायरेक्टर का बड़ा खुलासा
आईपीएल के दौरान विराट कोहली

Highlights:

IPL Auction 2025: आईपीएल नीलामी में आसीबी ने जोश हेजलवुड को सबसे महंगा खरीदा

Virat Kohli Captain: टीम के डायरेक्टर ने कहा कि विराट कोहली ने उन्हें मैसेज भेजे हैं

RCB Captain: विराट कोहली को कप्तान बनाया जा सकता है

Virat Kohli Captain: विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के अहम खिलाड़ी हैं. आईपीएल 2025 नीलामी से ठीक पहले उन्हें फ्रेंचाइज ने 21 करोड़ रुपए में रिटेन किया था. वहीं टीम ने फाफ डुप्लेसी को रिलीज कर दिया. ऐसे में कहा जा रहा है कि कोहली को एक बार फिर टीम का कप्तान बनाया जा सकता है. इस बीच आरसीबी के डायरेक्टर मो बोबट ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने आईपीएल नीलामी 2025 के दौरान कहा कि, विराट हमारी टीम के अहम सदस्य हैं. वो टीम के सीनियर खिलाड़ी हैं. लेकिन अब हमने कप्तानी का फैसला उन्हीं पर छोड़ दिया है. उन्होंने हमें कल कुछ बड़े मैसेज भेजे थे. 

बता दें कि विराट कोहली के अलावा आरसीबी ने रजत पाटीदार को 11 करोड़ और यश दयाल को 5 करोड़ रुपए में रिटेन किया. 

अब तक इन खिलाड़ियों को खरीद चुकी है आरसीबी

लियाम लिविंगस्टोन- 8.75 करोड़ रुपए

फिल सॉल्ट- 11.50 करोड़

जितेश शर्मा- 11 करोड़

जोश हेजलवुड- 12.50 करोड़

रसिख डार- 6 करोड़

सुयश शर्मा- 2.60 करोड़

क्रुणाल पंड्या- 5.75 करोड़

भुवनेश्वर कुमार- 10.75 करोड़

स्वपनिल सिंह- 50 लाख

टिम डेविड- 3 करोड़

बता दें कि सऊदी अरब के जेद्दा में हुई नीलामी में 17 सालों से एक भी खिताब न जीत पाने वाली बेंगलुरु की टीम ने अच्छे खिलाड़ियों को खरीदने के लिए पूरा जोर लगा दिया. टीम नीलामी में 83 करोड़ रुपए बची हुई रकम के साथ उतरी थी जो पंजाब के बाद दूसरी सबसे ज्यादा शेष बची हुई कीमत वाली टीम थी. ऐसे में टीम ने सबसे पहला खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टोन को लिया जिन्हें 8.75 करोड़ रुपए में खरीदा गया. इसके अलावा जोश हेजलवुड 12.50 करोड़ में टीम के लिए दिन के सबसे महंगे खिलाड़ी बने.

ये भी पढ़ें :- 

'विराट कोहली को हमारी जरूरत नहीं', पर्थ टेस्ट मैच में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद जसप्रीत बुमराह ने ये क्या कह दिया ?

IND vs AUS: यशस्‍वी जायसवाल और केएल राहुल की जोड़ी का कमाल, पर्थ में टूटा गावस्‍कर-श्रीकांत का 38 साल पुराना रिकॉर्ड