'विराट कोहली को हमारी जरूरत नहीं', पर्थ टेस्ट मैच में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद जसप्रीत बुमराह ने ये क्या कह दिया ?

'विराट कोहली को हमारी जरूरत नहीं', पर्थ टेस्ट मैच में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद जसप्रीत बुमराह ने ये क्या कह दिया ?
पर्थ टेस्ट मैच के दौरान विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह

Highlights:

Virat Kohli, IND vs AUS : विराट कोहली ने पर्थ में ठोका शतक

Virat Kohli, IND vs AUS : 295 रन से जीती टीम इंडिया

Virat Kohli, IND vs AUS : भारत ने सीरीज में 1-0 से बनाई बढ़त

Virat Kohli, IND vs AUS : पर्थ के मैदान में टीम इंडिया जसप्रीत बुमराह की कप्तानी के अंडर पहली पारी में 150 पर ढेर हो गई थी. इसके बाद टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने वापसी की और यशस्वी जायसवाल (161) व विराट कोहली (100) ने शतक जड़कर भारत के जीत नींव रखी. अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को पहली बार हराने वाले जसप्रीत बुमराह ने विराट कोहली को लेकर चौंकाने वाला बयान दे दिया. 


जसप्रीत बुमराह ने कोहली पर क्या कहा ?

पर्थ के ऑप्टस मैदान में 295 रनों की ऐतिहासिक और पहली जीत दर्ज करने के बाद बुमराह ने विराट कोहली को लेकर कहा, 

देखिये पहली बात तो विराट कोहली को हमारी नहीं बल्कि हमें उनकी जरूरत है. वह जानते हैं कि उनको यहां पर क्या करना है. उन्होंने अपने पूरे जीवन में इस तरह के हालातों में बल्लेबाजी की है. वह बेहतरीन स्पेस में हैं. पहली पारी में उनके सामने अच्छी गेंद पड़ी. लेकिन दूसरी पारी में अनुभव का इस्तेमाल करके बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. 


विराट कोहली की लौटी फॉर्म और जीती टीम इंडिया 

विराट कोहली की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई दौरे से पहले वह फॉर्म में नहीं चल रहे थे. बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के सामने कोहली पांच टेस्ट मैचों की 10 पारियों में सिर्फ एक बार ही फिफ्टी प्लस स्कोर बना सके थे. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के मैदान में आते ही विराट कोहली ने जिम्मा संभाला और दूसरी पारी में 100 रनों की नाबाद पारी खेली. जिससे टीम इंडिया ने 534 रनों का विशाल लक्ष्य देकर ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 238 पर समेटते हुए 295 रनों की विशाल जीत दर्ज कर ली. जिससे टीम इंडिया अब 1-0 से आगे हो गई है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AUS: यशस्‍वी जायसवाल और केएल राहुल की जोड़ी का कमाल, पर्थ में टूटा गावस्‍कर-श्रीकांत का 38 साल पुराना रिकॉर्ड

IND vs AUS: यशस्‍वी जायसवाल ने ऑस्‍ट्रेलिया जमीं पर मेडन टेस्‍ट में शतक ठोक रचा इतिहास, इस मुकाम पर पहुंचने वाले तीसरे भारतीय बल्‍लेबाज बने

IND vs AUS, 1st Test, Day 3: यशस्‍वी जायसवाल के निशाने पर दोहरा शतक, पर्थ टेस्‍ट में 300 पार पहुंची टीम इंडिया की बढ़त, लंच ब्रेक तक एक विकेट पर बनाए 275 रन