IPL 2026 में आरसीबी बेंगलुरु नहीं इन दो शहरों में खेलेगी अपने होम मैच! पुणे में इस वजह से नहीं बनी बात

IPL 2026 में आरसीबी बेंगलुरु नहीं इन दो शहरों में खेलेगी अपने होम मैच! पुणे में इस वजह से नहीं बनी बात
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 जीता था. (Photo: Getty)

Story Highlights:

बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम पर अभी बड़े आयोजनों पर रोक है.

आरसीबी ने पहले पुणे को आगामी सीजन के लिए होम ग्राउंड बनाने का फैसला किया था.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2026 से पहले होम ग्राउंड की तलाश कर रही है. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच कराने पर पाबंदी के चलते पिछली बार की चैंपियन टीम को ऐसा करना पड़ रहा है. आरसीबी की तलाश अब रायपुर और नवी मुंबई तक पहुंच गई. बेंगलुरु फ्रेंचाइज अब इन दो शहरों को आगामी सीजन के लिए होम ग्राउंड बना सकती है. वह अपने हिस्से के सात घरेलू मैचों को इन दो शहरों में करा सकती है. अभी अंतिम फैसला होना है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, आरसीबी आईपीएल 2026 में सात में पांच होम मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेल सकती है. वहीं बाकी बचे दो मुकाबले रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में हो सकते हैं. एक सूत्र के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि इन दोनों स्टेडियम्स से जुड़े अधिकारियों से बात की गई है और यहां बात बन गई.

आरसीबी की पुणे में क्यों नहीं बनी बात

 

आरसीबी ने पहले पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम को भी संभावित होम ग्राउंड के तौर पर तलाशा था. मगर वहां राजस्थान रॉयल्स ने भी बाजी मार ली. यह फ्रेंचाइज भी जयपुर में होने वाले मैचों को बाहर करने पर विचार कर रही है. इस कड़ी में पुणे को उसने फाइनल किया है, ऐसा बताया जाता है. पिछले दिनों महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने बयान जारी कर कहा रॉयल्स और आरसीबी दोनों को उनके स्टेडियम में रुचि दिखाने के लिए शुक्रिया कहा था.

डीवाई पाटिल स्टेडियम में होते रहे हैं आईपीएल मैच

 

डीवाई पाटिल स्टेडियम हाल फिलहाल में काफी पसंद किया गया है. 2025 महिला वर्ल्ड कप के मैच जब बेंगलुरु से शिफ्ट कराने की बात शुरू हुई तब भी डीवाई पाटिल को ही चुना गया था. वहीं पर फिर फाइनल भी खेला गया. अभी वहां पर वीमेंस प्रीमियर लीग के मुकाबले भी खेले जा रहे हैं. यहां पर अभी तक आईपीएल के 37 मुकाबले हो चुके हैं. 2008 में पहली बार यहां इस लीग के मैच खेले गए. आखिरी बार 2022 में भी यहां आईपीएल मैच कराए गए थे.

Under 19 World Cup 2026 के मैच इन पांच मैदानों पर होंगे, जानिए भारत कहां खेलेगा