Under 19 World Cup 2026: जिम्बाब्वे-नामीबिया के इन पांच मैदानों पर होंगे मुकाबले, जानिए भारत के मैच कहां पर हैं

Under 19 World Cup 2026: जिम्बाब्वे-नामीबिया के इन पांच मैदानों पर होंगे मुकाबले, जानिए भारत के मैच कहां पर हैं
भारतीय टीम अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 जीतने की बड़ी दावेदार है.

Story Highlights:

अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही है.

अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 के सबसे ज्यादा मैच बुलावायो में होंगे.

Know Under 19 World Cup 2026 venues: अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 की मेजबानी जिम्बाब्वे और नामीबिया के पास है. ये दोनों अफ्रीकी देश जनवरी से फरवरी 2026 के बीच अंडर 19 वर्ल्ड कप के 16वें एडिशन का आयोजन करेंगे. इस टूर्नामेंट के मुकाबले जिम्बाब्वे और नामीबिया के पास पांच मैदानों में खेले जाएंगे. इनमें से तीन जिम्बाब्बे में हैं तो दो नामीबिया में. इसके तहत हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब व ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब और विंडहुक के नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड व हाई परफॉर्मेंस ओवल में मुकाबले होने हैं.

अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 के ग्रुप स्टेज और सुपर सिक्सेज राउंड के बराबर एक समान जिम्बाब्वे और नामीबिया में बांटे गए हैं. सेमीफाइनल व फाइनल मैच की मेजबानी जिम्बाब्वे को दी गई है. 15 जनवरी से टूर्नामेंट शुरू होना है और 6 फरवरी को खिताबी मुकाबला है.

अंडर 19 वर्ल्ड कप में कितने मैच होंगे

 

अंडर 19 वर्ल्ड कप में 16 टीमों के बीच कुल 41 मुकाबले होने हैं. इनमें से सबसे ज्यादा 11 मैच बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में रखे गए हैं. नामीबिया के दोनों ग्राउंड में आठ-आठ मैच होने हैं. हरारे के दो ग्राउंड को सात-सात मैच मिले हैं.
 

अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 में किस वेन्यू पर कितने मैच होंगे

 

वेन्यू शहर देश मैच
हरारे स्पोर्ट्स क्लब हरारे जिम्बाब्वे 7
ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब हरारे जिम्बाब्वे 7
क्वींस स्पोर्ट्स क्लब बुलावायो जिम्बाब्वे 11
नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड विंडहुक नामीबिया 8
हाई परफॉर्मेंस ओवल विंडहुक नामीबिया 8

टीम इंडिया अंडर 19 वर्ल्ड कप में ज्यादा कहां खेलेगी

 

आयुष म्हात्रे की कप्तानी वाली भारतीय टीम के ग्रुप स्टेज के तीनों मैच बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में रखे गए हैं. सुपर सिक्स में जाने पर टीम इंडिया को विंडहुक व हरारे में खेलना होगा. 

ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब, हरारे

ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब नया बना मैदान है. इस पर 2023 में पहली बार आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालिफायर के रूप में वेस्ट इंडीज और अमेरिका ने वनडे खेला था. 2025 में पहली बार टी20 इंटरनेशनल खेला गया तो मलावी व नाइजीरिया के बीच था. 

क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो

बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में 1994 से इंटरनेशनल मैच खेले जा रहे हैं तब श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच यहां टेस्ट हुआ था. 1996 में पहली बार वनडे और 2013 में टी20 इंटरनेशनल खेला गया. इस मैदान की क्षमता नौ हजार दर्शकों की है. 

नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड, विंडहुक

नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड, विंडहुक में अभी तक टी20 इंटरनेशनल मैच ही हुए हैं. इसके तहत कनाडा व नामीबिया के बीच मार्च 2025 में पहला मुकाबला हुआ. वहीं महिला टी20 इंटरनेशनल मैच भी इस मैदान पर 2025 से ही हो रहे हैं. 

हाई परफॉर्मेंस ओवल, विंडहुक

हाई परफॉर्मेंस ओवल में अभी तक महिला टी20 इंटरनेशनल मुकाबले ही खेले गए हैं. अप्रैल 2025 में युगांडा और नामीबिया की महिला टीमों के जरिए यहां पहली बार मैच खेला गया.

U-19 WC Winners: अंडर19 वर्ल्ड कप में कौन जीता सबसे अधिक खिताब? देखें पूरी लिस्ट