अंडर-19 वर्ल्ड कप का क्या है इतिहास, कैसे हुई इसकी शुरुआत? इस वजह से 10 साल तक नहीं हुआ था आयोजन

अंडर-19 वर्ल्ड कप का क्या है इतिहास, कैसे हुई इसकी शुरुआत? इस वजह से 10 साल तक नहीं हुआ था आयोजन
ऑस्ट्रेलिया मौजूदा चैंप‍ियन है (PC: Getty)

Story Highlights:

जिम्बाब्वे और नामीबिया की मेजबानी में अंडर 19 वर्ल्ड कप का आयोजन

1988 में पहली बार अंडर 19 वर्ल्ड कप खेला गया था.

वाशिंगटन सुंदर की जगह टीम इंडिया में आया गंभीर का चेला, IPL में किया है कमाल

कैसे हुई थी अंडर 19 वर्ल्ड कप की शुरुआत

U-19 वर्ल्ड कप पहली बार 1988 में ऑस्ट्रेलिया के 200 साल पूरे होने के जश्न के हिस्से के तौर पर खेला गया था. जिसमें सात टेस्ट खेलने वाले देशों के साथ-साथ एक ICC एसोसिएट्स XI ने भी हिस्सा लिया. फाइनल में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर ऑस्ट्रेलिया पहला चैंपियन बना था. हालांकि इसके बाद इसे एक दशक के लिए रोक दिया गया और 1998 में 16 टीमों के टूर्नामेंट के रूप में अंडर 19 वर्ल्ड कप ने वापसी की. जो हर दो साल में खेला जाता है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया का दबदबा

हाल के सालों में भारत और ऑस्ट्रेलिया का दबदबा रहा है. इन दोनों के बीच साल 2024 के एडिशन का फाइनल भी खेला गया था. ऑस्ट्रेलिया ने वह मैच 79 रनों से जीता. कुल मिलाकर भारतीय टीम सबसे ज़्यादा डॉमिनेंट रही है. वह 5वीं बार इस ख‍िताब को जीत चुकी है, जबकि 2024 की जीत ऑस्ट्रेलिया की चौथी जीत थी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के अलावा सिर्फ पाकिस्तान ही ऐसी टीम है, जिसने इसे एक से ज़्यादा बार जीता है. पाकिस्तान ने 2004 और 2006 में यह जीता था. इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्ट इंडीज और बांग्लादेश एक एक बार इस ख‍िताब को जीत चुकी है.

एशेज की हार ने खोली आंखें, इंग्लैंड बोर्ड का एक्शन प्लान तैयार, लगेगा कर्फ्यू