आईपीएल 2025 सीजन में पंजाब किंग्स के जीत का अभियान जारी है. बीच में एक मैच हारने के बाद पंजाब ने फिर से लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली. इस जीत के साथ ही पंजाब किंग्स की टीम अंकतालिका में जहां दूसरे पायदान पर आ गई. वहीं आरसीबी की टीम को इस सीजन की तीसरी हार मिली.ऐसे में आरसीबी की हार के बाद उसके कप्तान रजत पाटीदार ने बल्लेबाजों को सुनाया.
रजत पाटीदार ने क्या कहा ?
पंजाब किंग्स के सामने घर में मिलने वाली हार के बाद रजत पाटीदार ने कहा,
शुरुआत में पिच पर गेंद थोड़ा रुककर आ रही थी. लेकिन मुझे लगता है कि हमारी बल्लेबाजी यूनिट और बेहतर कर सकती है. साझेदारी बहुत महत्वपूर्ण है लेकिन लगातार इंटरवल पर विकेट गिरते रहे. हमने देवदत्त पडिक्कल को कंडीशन के चलते बाहर रखा. विकेट इतना बुरा भी नहीं था और ये काफी समय तक कवर से ढका हुआ था. इस पिच ने पंजाब के गेंदबाजों को मदद की और उनकी बौलिंग को क्रेडिट देना चाहिए.
रजत पाटीदार ने आगे कहा,
हमें अपनी गेंदबाजी यूनिट पर भरोसा है. कभी-कभी ये [बल्लेबाजी] काम कर जाती है, कभी-कभी नहीं. हम पहले बल्लेबाजी यूनिट पर काम करना चाहेंगे.
पंजाब ने पांच विकेट से जीता मैच
वहीं मैच की बात करें तो आरसीबी के लिए टिम डेविड ही 14-14 ओवर के मैच में खेल सके. टिम डेविड ने 26 गेंद में पांच चौके और तीन छक्के से 50 रन की नाबाद पारी खेली. जिससे आरसीबी की टीम ने पहले खेलते हुए नौ विकेट पर 14 ओवर में 95 रन बनाए. पंजाब के लिए सबसे अधिक दो-दो विकेट अर्शदीप सिंह, मार्को यानसन, युजवेंद्र चहल और हरप्रीत बरार ने झटके. इसके बाद बल्लेबाजी में पंजाब के भी 53 रन पर चार विकेट गिर गए थे. लेकिन नेहाल वढेरा ने 19 गेंद में तीन चौके और तीन छक्के से 33 रन की नाबाद पारी खेलकर पंजाब को सीजन की पांचवीं जीत दिलाई.
ये भी पढ़ें :-