CSK के खिलाफ मैच से ठीक पहले भुवनेश्‍वर कुमार पर बड़ी अपडेट, RCB के मेंटॉर ने स्‍टार गेंदबाज को लेकर सब कुछ साफ-साफ बता दिया

CSK के खिलाफ मैच से ठीक पहले भुवनेश्‍वर कुमार पर बड़ी अपडेट, RCB के मेंटॉर ने स्‍टार गेंदबाज को लेकर सब कुछ साफ-साफ बता दिया
भुवनेश्वर कुमार

Story Highlights:

भुवनेश्‍वर कुमार चोट की वजह से पहला मैच नहीं खेले

भुवी अब पूरी तरह से फिट हो गए हैं.

दिनेश कार्तिक ने कहा कि भुवी के साथ कोई समस्‍या नहीं है.

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आईपीएल 2025 के 8वें मुकाबले में टकराएगी. दोनों के बीच शुक्रवार को चेन्‍नई में मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच से पहले आरसीबी के मेंटॉर ने स्‍टार गेंदबाज भुवनेश्‍वर कुमार को खेलने की संभावना को लेकर सब कुछ क्‍लीयर कर दिया. दरअसल भुवी चोट की वजह से कोलकाता नाइट राइडस के खिलाफ आरसीबी का ओपनिंग मैच नहीं खेल पाए  थे, मगर अब टीम के लिए अच्‍छी खबर आई है. स्विंग के बादशाह भुवनेश्‍वर चेन्‍नई के खिलाफ बड़े मैच के लिए वापसी करने के लिए तैयार हैं. उनके फिट होने से आरसीबी की टीम और मजबूत हो गइ है. 

अब वह पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और प्रैक्टिस में पूरी गति से गेंदबाजी करते नजर आए.पावरप्ले और डेथ ओवरों में खासतौर से भुवी की कमी महसूस की गई,लेकिन उनकी वापसी के साथ आरसीबी का गेंदबाजी आक्रमण काफी मजबूत नजर आ रहा है.शुरुआत में गेंद को स्विंग कराने और आखिर में टाइट ओवर फेंकने की उनकी क्षमता उन्हें टीम के लिए अहम खिलाड़ी बनाती है.आरसीबी के मेंटॉर दिनेश कार्तिक ने पुष्टि की है कि भुवनेश्वर पूरी तरह से फिट हैं. उन्होंने कहा-

जहां तक ​​मुझे पता है, कोई समस्या नहीं है

ये भी पढ़ें: पहले मैच में जीरो, दूसरे में 15 रन बनाने वाले ऋषभ पंत का अपनी बैटिंग को लेकर बड़ा बयान, बोले मुझे आजादी से खेलना पसंद है, मगर...

आरसीबी का प्रदर्शन

भुवी  की वापसी से आरसीबी की गेंदबाजी लाइनअप में लचीलापन आएगा.टीम में  पहले से ही तेज गेंदबाजी के लिए रसिख सलाम और यश दयाल हैं, जबकि स्पिन में सुयश शर्मा हैं. आरसीबी ने ईडन गार्डन्स में टूर्नामेंट के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को सात विकेट से हराकर लीग में अपने अभियान का आगाज किया था. आरसीबी की जीत में फिल साल्ट और विराट कोहली ने अहम भूमिका निभाई, जिससे टीम ने 175 रनों का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया. 


आरसीबी और चेन्‍नई  के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें  तो दोनों के बीच कुल 33 मैच खेले गए हैं, जिसमें चेन्‍नई ने 21 और आरसीबी ने 11 मैच जीते हैं. एक मैच बिना परिणाम के रहा .