आईपीएल 2025 सीजन का 24 वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच बेंगलुरु के मैदान में खेला जाना है. जिसमें दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके साथ ही दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन भी सामने आ गई है. फाफ डुप्लेसी की दिल्ली की टीम में वापसी हुई तो आरसीबी ने कोई बदलाव नहीं किया है.
दिल्ली नहीं हारी एक भी मैच
आईपीएल 2025 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ही एकमात्र ऐसी टीम बची है, जिसे हार नहीं मिली है. दिल्ली कैपिटल्स ने बीते तीन मैचों में तीन जीत दर्ज की है और उनकी टीम का विजयी अभियान जारी है. दिल्ली के अलावा आरसीबी की बात करें तो इस सीजन उन्होंने भी शानदार आगाज किया है और शुरुआती चार मैचों में तीन मैच जीत चुकी है. जिससे आरसीबी तीसरे और दिल्ली की टीम अंकतालिका में दूसरे पायदान पर काबिज है.
आरसीबी का पलड़ा भारी
आरसीबी और दिल्ली के बीच आईपीएल इतिहास में अभी तक 31 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें आरसीबी ने 19 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि 11 मैचों में दिल्ली की टीम जीत चुकी है. इस लिहाज से आरसीबी का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. लेकिन वर्तमान में दिल्ली की टीम भी फॉर्म में नजर आ रही है. जिससे दोनों टीमों के बीच कांटे का मुकाबला होने वाला है.
आरसीबी की प्लेइंग इलेवन :- फिलि साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेज़लवुड, यश दयाल.
दिल्ली की प्लेइंग इलेवन :- फाफ डुप्लेसी, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, मोहित शर्मा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार.
राजस्थान रॉयल्स की पूरी टीम को हार के बाद मिली सजा, कप्तान संजू सैमसन पर तो ज्यादा गाज गिरी