RCB vs KKR : आईपीएल 2025 सीजन का 58वां मुकाबला आरसीबी और केकेआर के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना था. लेकिन भयंकर बारिश के चलते मैच का टॉस भी नहीं हो सका और उसे अंत में रद्द कर दिया गया. जिससे दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला और इसके साथ ही डिफेंडिंग चैंपियन अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली केकेआर के लिए आईपीएल सीजन समाप्त हो गया और आरसीबी ने एक अंक हासिल करके भी प्लेऑफ की तरफ मजबूत कदम बढ़ा दिया गया है.
केकेआर के लिए समाप्त हुआ आईपीएल
केकेआर के खिलाफ मुकाबला बारिश के चलते रद्द होने के बाद आरसीबी के नाम अब 12 मैचों में 17 अंक हो गए हैं और उनकी टीम अंकतालिका में गुजरात को पछाड़कर टॉप पर आ गई है. वहीं केकेआर की बात करें तो बारिश के चलते मैच रद्द होने से उनके लिए बची हुयी प्लेऑफ के रास्ते बंद हो चुके हैं. केकेआर के नाम 13 मैचों में पांच जीत से 13 अंक हो गए हैं और उनकी टीम आखिरी लीग मैच जीत भी लेती है तो अधिकतम 15 अंक तक जा सकेगी. लेकिन तीन टीमें अभी से ही 15 और उससे अधिक अंक हासिल कर चुकी हैं. ऐसे में केकेआर के लिए अब सीजन समाप्त हो चुका है.
टॉप-2 में फिनिश करना चाहेगी आरसीबी
आरसीबी की बात करें तो 12 मैच में 17 अंक से उनकी टीम प्लेऑफ के काफी करीब है. रविवार को होने वाले डबल हेडर के मुकाबले में पंजाब किंग्स का सामना राजस्थान से और दिल्ली कैपिटल्स का सामना गुजरात से है. इन दोनों मैच में पंजाब या दिल्ली में कोई भी एक टीम हारती है तो फिर आरसीबी की टीम प्लेऑफ में सबसे पहले जाने वाली टीम बन जाएगी. हालांकि आरसीबी के अभी दो मैच बाकी है और उनकी टीम इनमें जीत दर्ज करके लीग स्टेज में टॉप-2 पर फिनिश करना चाहेगी. जिससे फाइनल में जाने के लिए उनको दो मौके मिल सकते हैं.
ये भी पढ़ें :-