ऋषभ पंत की बैटिंग में क्या है सबसे बड़ी कमजोरी? वसीम जाफर ने तंज कसते हुए कहा - कोहली से सीखो कि...

ऋषभ पंत की बैटिंग में क्या है सबसे बड़ी कमजोरी? वसीम जाफर ने तंज कसते हुए कहा - कोहली से सीखो कि...
ऋषभ पंत

Story Highlights:

ऋषभ पंत की टीम को चेन्नई ने हराया

ऋषभ पंत ने 49 गेंद में बनाए 63 रन

CSK vs LSG: आईपीएल 2025 सीजन अभी तक ऋषभ पंत के लिए कुछ ख़ास नहीं जा रहा है. जिन मैचों में उनके बल्ले से रन नहीं आए तो उसमें उनकी टीम लखनऊ सुपर जायन्ट्स ने अधिकतर जीत दर्ज की. लेकिन चेन्नई के सामने उन्होंने 49 गेंद में 63 रन बनाए तो लखनऊ को हार मिली. इसके बाद पंत की बैटिंग को लेकर भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने बड़ा बयान दिया और कोहली से स्ट्राइक रोटेशन सीखने की सलाह दे डाली. 


ऋषभ पंत ने खेली 21 डॉट बॉल 


दरअसल, लखनऊ के जब 23 रन पर दो विकेट गिर चुके थे. उसके बाद ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने आए. उन्होंने 49 गेंद में चार चौके और चार छक्के से 63 रन की पारी खेली. लेकिन इस दौरान उन्होंने 21 डॉट बॉल खेली. जबकि कोहली ने हाल ही में राजस्थान के सामने 45 गेंद में जो 62 रन की नाबाद पारी खेली थी, उसमें उन्होंने सिर्फ नौ गेंद डॉट खेली थी. इस तरह सिर्फ 128 के स्ट्राइक रेट से खेलने वाले पंत को लेकर वसीम जाफर ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत में कहा, 

मैं नहीं जानता कि वो (स्ट्राइक रोटेट) ऐसा करने की कोशिश करता भी है या नहीं. कोहली इसमें माहिर हैं. यही कारण है कि वह स्ट्राइक रेट से इतने दूर हो जाते हैं क्योंकि उनके पास मैदान के चारों तरफ खेलने काबिलियत है. लेकिन पंत कभी-कभी फंसे नजर आते हैं. उसके बाद बड़े शॉट लगाने की कोशिश करते हैं और यही समस्या है. मेरे ख्याल से उनको स्ट्राइक रोटेशन पर ध्यान देना चाहिए.

ऋषभ पंत हमेशा लेग साइड ही खेलता है 

जाफर ने आगे कहा, 

मेरे विचार से वो (पंत) कभी सामने की तरफ खेलने की कोशिश ही नहीं करते हैं. वो हमेशा लेग साइड, स्क्वायर लेग, काउ कॉर्नर की तरफ ही खेलते हैं. चेन्नई के सामने उन्होंने अंत में एक सामने की तरफ छक्का लगाया. जबकि पारी की शुरुआत में वो हमेशा लेग साइड ही खेलते हैं. 

ये भी पढ़ें :- 

CSK की टीम से अश्विन क्या अब बाहर रहने वाले हैं? धोनी ने जीत के बाद कहा - हमारी गेंदबाजी बेहतर है तो...