IPL 2025 Mega Auction : ऋषभ पंत ने तोड़े IPL इतिहास के सारे रिकॉर्ड, 27 करोड़ में नई नवेली टीम में पहुंचे, दिल्ली का RTM कार्ड भी नहीं आया काम

IPL 2025 Mega Auction : ऋषभ पंत ने तोड़े IPL इतिहास के सारे रिकॉर्ड,  27 करोड़ में नई नवेली टीम में पहुंचे, दिल्ली का RTM कार्ड भी नहीं आया काम
ऋषभ पंत

Story Highlights:

ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने खरीदा

लखनऊ में 27 करोड़ रुपये में शामिल हुए पंत

ऋषभ पंत ने आईपीएल इतिहास के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए है. वो आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंत को 27 करोड़ में खरीदा. पंत की कीमत से श्रेयस अय्यर का रिकॉर्ड कुछ मिनट ही मुश्किल से टिक पाया. अय्यर अब आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने. पंजाब किंग्‍स ने उन्‍हें 26.75 करोड़ में खरीदा. 

पंत को अपने साथ फिर से जोड़ने के लिए दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने 20.75 करोड़ पर आरटीएम कार्ड का इस्‍तेमाल किया था, मगर दिल्‍ली का ये कार्ड भी काम नहीं आया और लखनऊ ने एक दांव लगाकर पंत को खरीद लिया. दरअसल भारत के विस्‍फोटक‍ विकेटकीपर बल्‍लेबाज पंत को खरीदने के लिए लखनऊ ने पहले से ही मन बना लिया था. लखनऊ ने पंत पर सबसे पहली बोली लगाई.

लखनऊ और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच तगड़ी बोली. 11 करोड़ पर आरसीबी रेस से हट गई, मगर  फिर लखनऊ को सनराइजर्स हैदराबाद ने टक्‍कर दी. 20.50 करोड़ की कीमत पर हैदराबाद भी इस रेस से पीछे हट गई. लखनऊ ने पंत पर 20.75 करोड़ की  बोली लगाई, जिस पर दिल्‍ली ने आरटीएम कार्ड का इस्‍तेमाल किया और यही पर लखनऊ ने बड़ा दांव खेला. 

सीधे 27 करोड़ की बोली


दिल्‍ली के आरटीएम कार्ड इस्‍तेमाल करने पर लखनऊ से बोली बढ़ाने का एक मौका मिला और इस मौके का फायदा उठाते हुए लखनऊ ने सीधे 27 करोड़ की बोली लगा दी, जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया. लखनऊ के इस दांव के आगे दिल्‍ली का दांव फेल हो गया और इसी के साथ पंत की लखनऊ में एंट्री हो गई. पंत 2016 के बाद पहली बार ऑक्‍शन में उतरे थे. वो 2016 से दिल्‍ली कैपिटल्‍स का हिस्‍सा था. वो 8 सीजन दिल्‍ली के साथ रहे. पंत 1.90 करोड़ में 2016 में दिल्‍ली से जुड़े थे. 2018 में उनकी कीमत बढ़कर 8 करोड़ रुपये हुई और 2022 में उनकी कीमत 16 करोड़ हुई, मगर आईपीएल 2025 ऑक्‍शन से पहले दिल्‍ली ने उन्‍हें रिलीज कर दिया था. 

IPL Auction 2025: IPL 2024 के सबसे महंगे खिलाड़ी को लगा 13 करोड़ रुपये का चूना, अब दिल्ली कैपिटल्स के लिए फेंकेगा यॉर्कर