Rishabh Pant Auction Drama : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मेगा ऑक्शन 2025 के पहले दिन ऋषभ पंत पर जमकर पैसे बरसे. भारत के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ की रकम लुटाई और उनको अपने खेमे में शामिल कर लिया. इस तरह 27 करोड़ की रकम लेकर ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने. जबकि एक समय ऐसा आया कि 11.75 करोड़ पर उनको बोली बंद हो सकती थी. लेकिन फिर उनको रिलीज करने वाले दिल्ली कैपिटल्स मैदान में आई और पंत के ऊपर रिकॉर्ड पैसे बरसाने में दिल्ली की फ्रेंचाइजी का योगदान अहम रहा.
दिल्ली ने पंत के ऑक्शन में क्या किया ?
पंत की बिडिंग जब 20.75 करोड़ तक जा चुकी थी. तभी दिल्ली कैपिटल्स एक्शन में आई और उसने ऋषभ पंत के लिए आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल किया. लेकिन लखनऊ ने आरटीएम कार्ड के बाद सीधा 27 करोड़ की रकम बोल्ड दी तो दिल्ली की फ्रेंचाइजी पीछे हट गई. इस तरह दिल्ली के एक्शन से पंत आईपीएल इतिहास में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बने.
ऋषभ पंत बनेंगे लखनऊ के कप्तान
ऋषभ पंत की बात करें तो पिछले आईपीएल 2024 सीजन तक वह दिल्ली की कप्तानी कर रहे थे. पंत के नाम 111 आईपीएल मैचों में एक शतक से 3284 रन दर्ज हैं और इस दौरान उनका 35.31 का औसत है. अब ऋषभ पंत आईपीएल के आगामी 2025 सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं. इसकी मंशा लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका ने भी जाहिर कर दी है.
ये भी पढ़ें: