ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. आईपीएल 2025 ऑक्शन में उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये में अपने साथ लिया. ऋषभ पंत को लेने के लिए लखनऊ के साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भी बोली लगाई. दिल्ली कैपिटल्स ने इस विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए राइट टू मैच कार्ड इस्तेमाल करना चाहा लेकिन लखनऊ ने ऐसा दांव चला कि उन्हें नाकामी उठानी पड़ी. संजीव गोयनका के मालिकाना हक वाली लखनऊ ने पंत को लेने के लिए पूरा जोर लगाया और सबसे लड़ाई लड़ी. उसने छह करोड़ रुपये की ऐसी बोली लगाई जिसने दिल्ली को चित कर दिया. इसके साथ ही ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने. उन्होंने श्रेयस अय्यर को पीछे छोड़ा जिन्हें 26.75 करोड़ रुपये में पंजाब किंग्स ने लिया था.
पंत आईपीएल 2025 ऑक्शन में मार्की खिलाड़ियों के पहले सेट में छठे नंबर पर आए. दो करोड़ रुपये की बेस प्राइस के साथ लखनऊ ने उन पर बोली शुरू की. इसके बाद आरसीबी मुकाबले में उतरी और उसने 11 करोड़ रुपये तक मुकाबला किया. यहां से हैदराबाद पंत को लेने के लिए लखनऊ से होड़ लेने लगी. हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपये की आखिरी बोली लगाई और हाथ खींच लिए. दिल्ली ने इसके बाद लखनऊ के 20.75 करोड़ रुपये के दांव पर राइट टू मैच इस्तेमाल किया. लेकिन लखनऊ ने सीधे 6.25 करोड़ रुपये का दांव लगाया. इससे पंत की कीमत 27 करोड़ रुपये हो गई. इसके बाद दिल्ली पीछे हट गई.
पंत को IPL Auction में बदले इस नियम से हुआ फायदा
पंत को आईपीएल 2025 ऑक्शन के नए नियम का फायदा हुआ और 27 करोड़ रुपये मिले. 2018 में जो राइट टू मैच कार्ड था उसमें पुरानी टीम पहली बार में ही RTM लगाकर अपने खिलाड़ी ऑक्शन से वापस जोड़ सकती थी. अब आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने RTM नियम बदला है. नया नियम कहता है, किसी खिलाड़ी के लिए अगर उसकी पुरानी टीम राइट टू मैच इस्तेमाल करती है तब आखिरी बोली लगाने वाली फ्रेंचाइज को एक मौका और मिलेगा. इसके जरिए वह अपनी अंतिम बोली लगा सकती है. ऐसा होने के बाद पुरानी टीम से पूछा जाएगा कि क्या वह RTM इस्तेमाल करना चाहती है.
पंत के मामले में यही हुआ. लखनऊ की 20.75 करोड़ रुपये की बोली पर दिल्ली ने RTM लगाया. ऑक्शनर ने तब लखनऊ से आखिरी बिड पूछी. यह 27 करोड़ रुपये रही. फिर से दिल्ली से RTM के लिए पूछा गया और उन्होंने इनकार कर दिया.
- Ind vs Aus BGT 2025 Perth Test : लाबुशेन-सिराज गुस्से में पिच पर ही भिड़े, लगातार दो गेंदों पर पर्थ में मचा बवाल, जानिए किस बात पर हुई गर्मागर्मी
- IPL Auction 2025: IPL 2024 के सबसे महंगे खिलाड़ी को लगा 13 करोड़ रुपये का चूना, अब दिल्ली कैपिटल्स के लिए फेंकेगा यॉर्कर