भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन मार्नुस लाबुशेन और मोहम्मद सिराज के बीच टकराव हो गया. दोनों खिलाड़ियों के बीच दिन के सैकंड लास्ट ओवर में गर्मागर्मी हुई. लगातार दो गेंदों पर दोनों के बीच कहासुनी हुई. इसके अगले ओवर में जसप्रीत बुमराह ने लाबुशेन को आउट कर दिया. यह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज केवल तीन रन बना सका. उनके आउट होते ही दिन का खेल खत्म हो गया. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 534 रन का लक्ष्य मिला था और उसके 12 रन पर तीन विकेट गिर गए.
पैट कमिंस के आउट होने पर लाबुशेन चौथे नंबर पर बैटिंग के लिए आए. उन्होंने आते ही सिराज की गेंद को विकेटकीपर के पास जाने दिया और जोर से कहा कोई रन नहीं. फिर भारतीय बॉलर की तरफ देखकर मुस्कुरा दिए. सिराज ने पूछा कि क्या कहा. इसके बाद भी उन्होंने कुछ कहा.
अगली गेंद पर फिर से दोनों का टकराव हुआ. सिराज की गेंद को ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने छोड़ा. इसके बाद भारतीय बॉलर ने कुछ टिप्पणी की तो लाबुशेन ने भी पलटकर कुछ कहा. इस तरह दोनों के बीच हुई इस कहासुनी ने पर्थ में माहौल बना दिया. इन दोनों के बीच ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान भी गर्मागर्मी हुई थी. सिराज ने ही पहली पारी में लाबुशेन का विकेट लिया था. तब इस बल्लेबाज ने 52 गेंद का सामना किया था और दो रन बना पाए थे.