यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की जोड़ी ने पर्थ टेस्ट के तीसरे दिन कमाल कर दिया. दोनों ने सुनील गावस्कर और कृष्णमाचारी श्रीकांत का 38 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़कर नया रिकॉर्ड बना दिया है. जायसवाल और राहुल की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में भारतीय इतिहास की सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप की. इस जोड़ी के बीच 201 रन की पार्टनरशिप हुई.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसके घर में सबसे बड़ी भारतीय ओपनिंग पार्टनरशिप का इससे पहले रिकॉर्ड गावस्कर और श्रीकांत के नाम था. दोनों ने साल 1986 में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर पहले विकेट के लिए 191 रन की पार्टनरशिप की थी.
SENA देशों में तीसरी बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप
SENA देशों में भारत के लिए ये तीसरी बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप भी है. सुनील गावस्कर और चेतन चौहान के नाम SENA देशों में सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप का रिकॉर्ड है. दोनों ने 1979 में द ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ 213 रन की पार्टनरशिप की थी. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर विजय मर्चेंट और मुश्ताक अली की जोड़ी हैं, जिन्होंने 1936 में मैनचेस्टर में 203 रन की साझेदारी की थी.
ऑस्ट्रेलिया में पहली बार 200 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप
जायसवाल और राहुल ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. ऑस्ट्रेलिया में पहली बार भारतीय ओपनिंग जोड़ी ने 200 या उससे ज्यादा रन की पार्टनरशिप की.
जायसवाल और राहुल की ऐतिहासिक पार्टनरशिप को मिचेल स्टार्क ने तोड़ा. स्टार्क ने 63वें ओवर की आखिरी गेंद पर राहुल को विकेट के पीछे एलेक्स कैरी के हाथों कैच करा दिया. राहुल को 77 रन पर पवेलियन लौटना पड़ा.